पंडरिया में लगाया गया रक्तदान शिविर – सुमीत तिवारी Blood donation camp organized in Pandaria – Sumit Tiwari

*पंडरिया में लगाया गया रक्तदान शिविर – सुमीत तिवारी*
*राष्ट्रीय स्वयं सेवक सँघ की सेवा भारतीय द्वारा व भारतीय रेड क्रॉस के साथ साथ बेजुबाँ सेवा समिति के सदस्यों ने किया रक्तदान*
*युवाओ के वेक्सीनेशन का समय आ गया है और लगातार हमारे द्वारा क्षेत्र के लोगो से अपील की जा रही थी कि वेक्सीनेशन से पहले रक्त दान करे और आने वाली ब्लड बैंक में ब्लड की कमी को पूरा करने के लिए अपनी भूमिका निभाए,इसी के चलते पंडरिया में शिविर लगाया गया था जिसमे युवाओं साथियो के साथ बहनो ने भी रक्त दान किया*
*सुमीत तिवारी ने बताया कि आर. एस. एस. की सेवा भारतीय के प्रमुख रघुनंदन गुप्ता जी,बेजुबाँ सेवा समिति टीम व अन्य ग्रामीण से आए युवाओं ने रक्त दान किया,आयोजित रक्त दान शिविर में 15 यूनिट रक्त डोनेट किया गया जिसके बहने भी शामिल रही
*जिला से आए स्वास्थ विभाग रेड क्रॉस की टीम व बेजुबाँ समिति के सदस्यों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया*
*सुमीत तिवारी ने ये अपील भी किया है कि रक्तदान के विषय मे आगे आकर युवा अपने अपने क्षेत्रो में रक्तदान करके अन्य लोगो को रक्तदान करने हेतु जागरूक करे*


