चौकी पांतोंरा थाना बलोदा जिला जांजगीर चम्पा पांतोंरा बैरियर में तैनात कर्मचारियों से गालीगलौच एवं हुज्जतबाजी करने वाले गिरफ्तार चौकी पंतोंसरा थाना बलोदा जिला जांजगीर चंपापंतोंरा बैरियर में तैनात कर्मचारियों से गालीगलौच और हुज्जत करने करने वाले गिरफ्तार
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210506-WA0024.jpg)
चौकी पांतोंरा थाना बलोदा जिला जांजगीर चम्पा
पांतोंरा बैरियर में तैनात कर्मचारियों से गालीगलौच एवं हुज्जतबाजी करने वाले गिरफ्तार
दिनांक को प्रार्थी अशोक कुमार तंवर s/o रामसेवक उम्र 40 वर्ष चौकी उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सहायक शिक्षक प्राथमिक पाठशाला पुरैना में पदस्थ है वर्तमान में कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान कनकी बैरियर में सहायक शिक्षक राजेन्द्र कंवर, आरक्षक राजकुमार कंवर एवं कोटवार तीरथ राम के साथ ड्यूटी लगी है ड्यूटी दौरान बलोदा की ओर से आती हुई टाटा नेक्सन क्रम CG12BD7246 बैरियर के पास आ कर रुकी जिससे आवागमन है दस्तावेज की मांग की गई तो वाहन में बैठा व्यक्ति अपने आप को मैं पूर्व सरपंच हु मुझे जानते नही हो क्या मुझे रोकते हो कह कर गली गलौज करने लगा वहां पर तैनात अन्य कर्मियों के समझाने पर उन्हें भी गली गलोच कर मारने पीटने पर उतारू हो गया उसके साथ बैठा व्यक्ति भी वहां से निकल कर उसके साथ गली गलोच कर मारने पीटने उतारू हो गया जो बिना कुछ दस्तावेज दिखा कर वहां से कोरबा की ओर चला गया है उसके द्वारा शासकीय कार्य के निर्वाहन के दौरान बाधा पहुचा कर मारने पीटने का प्रयास किया गया कि रिपोर्ट पर आरोपीयो के विरूद्ध अपराध धारा 294,186,353,34 iPC के तहत पंजीबद कर विवेचना में लिया गया। जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके संबंध में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमती पारुल माथूर, जिला जांजगीर चांपा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक अ जा क श्री रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर चौकी से टीम बनाकर सर्वमंगला नगर थाना कुसमुंडा रवाना हुआ आरोपीयो का पता तलाश कर 06.05.2021 के 12 बजे विधिवत् गिरफ्तार किया गया जिसे आज दिनाक 06.05.2021 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु डीएसपी परमेश्वर तिलकवार चौकी प्रभारी पांतोंरा उपनिरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास ,प्रधन आरक्षक नरेंद्र शंकर रात्रे,लखन कौरव, आरक्षक रामगोपाल बरेठ का विशेष योगदान रहा।