भाजपा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय रसोई से चौथे दिन भी अनवरत भोजन सेवा कार्य जारी, Continuous food service work continues for fourth day from BJP’s Pandit Deendayal Upadhyay Rasoi
भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ का एक प्रयास हर भूखे को पेट भर भोजन मिले इसी संकल्प को लेकर सेवा ही संगठन है नारे को लेकर कार्य कर रही है- कांतिलाल बोथरा
दुर्ग / भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान एवं भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना के दिशा निर्देश पर पर सेवा ही संगठन अभियान कार्यक्रम के तहत आज दिन भी भाजपा जनों के द्वारा भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक एवं दुर्ग जिला सेवा ही संगठन अभियान के टोली के सदस्य कांतिलाल बोथरा के नेतृत्व में दुर्ग रेलवे स्टेशन मुसाफिर राहगीरों के लिए दूरस्थ अंचल क्षेत्रों से आए हुए आम जनमानस तथा खानाबदोश एवं भिक्षा यापन कर अपना जीवन यापन करने वाले भोजन की सेवा प्रदान की गई इस दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता एवं आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक शिव चंद्राकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी कांतिलाल जैन जिला मंत्री दिनेश देवांगन उपस्थित रहे विदित है कि राष्ट्रीय प्रदेश एवं दुर्ग जिला भाजपा संगठन के द्वारा सेवा ही संगठन अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम के तहत भाजपा के कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर पर अलग-अलग स्थानों पर सेवा भाव से आम जनमानस की मदद कर रहे हैं कहीं पर सूखा राशन तो कहीं पर भोजन की व्यवस्था कर तो कहीं पर जन जागरण चलाकर सेवा कर रहे हैं दुर्ग रेलवे स्टेशन में भोजन वितरण के पश्चात भिक्षा यापन एवं खानाबदोश लोगों को स्वच्छ कपड़ों का भी वितरण किया गया और उन्हें स्वच्छता का पालन करने के का आह्वान किया गया ताकि वह स्वस्थ रह सकें भोजन वितरण के दौरान व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन बड़जात्या भोमराज जैन राजा नाहटा उपस्थित रहे