छत्तीसगढ़

प्रदेश कांग्रेस सेवादल की मीटिंग हुई संपन्न, “कोविड प्रतिक्रिया योजना” महत्वपूर्ण वार्तालाप*।Meeting of State Congress Sevadal held, “Kovid Response Plan” Important Conversation *.

*प्रदेश कांग्रेस सेवादल की मीटिंग हुई संपन्न, “कोविड प्रतिक्रिया योजना” महत्वपूर्ण वार्तालाप*।

*भिलाई-3 (4 मई):-* अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री प्रताप नारायण मिश्रा एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अरुण ताम्रकार जी की द्वारा करोना महामारी मे जरूरतमंद तथा गरीबों वा करोना से संक्रमित लोगों के समस्या की निदान हेतु “कोविड प्रीतिक्रिया योजना” की बैठक की गई। इस बैठक में कांग्रेस सेवादल के राज्य स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे, एवं छत्तीसगढ़ के सभी सभी जिला के जिला अध्यक्ष, महिला जिला अध्यक्ष एवं यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष के साथ कोऑर्डिनेटर व पदाधिकारीयों ने चढ़ बढ़ कर ज़ूम अप्लीकेशन के जरिये हिस्सा लिया। इस मीटिंग पर मुख्य रूप से जनता की सेवा के लिए बनाए गए हेल्प डेस्क पर विशेष चर्चा की गई। सभी जिला के अध्यक्षों ने अपने अपने क्षेत्र में हो रहे जनसेवा के कार्यक्रम चर्चा श्री प्रताप नारायण मिश्रा एवं प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अरुण ताम्रकार के समक्ष प्रस्तुत किया। कांग्रेस सेवादल जिला दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष पी. लक्ष्मी नरसिम्हा जी ने इस मीटिंग के माध्यम से क्षेत्र में हो रहे समस्याओं की निदान कार्यों पर संक्षिप्त टिप्पणी करी, एवं ब्लॉक स्तर पर भी हो रहे कार्य की सहारना करते हुए जिला महामंत्री बलवीर सिंह द्वारा मोहल्ले में सैनिटाइजर का कार्यक्रम एवं अहिवारा ब्लॉक अध्यक्ष श्री रामपाल नाविक जी द्वारा करोना मुक्ति हेतु की गई यज्ञ की प्रशंसा की। कुछ दिनों पूर्व भिलाई 3 के स्लम क्षेत्रों पर सुखा राशन का वितरण कार्यक्रम संपन्न होने की जानकारी पदाधिकारी एवं प्रदेश अध्यक्ष जी को दी। भविष्य में भी इस कार्य की पुनरावृत्ति होने की जानकारी दी तथा स्वयं लक्ष्मी नरसिम्हा जी द्वारा मोहल्ले में सैनिटाइजर कर लोगों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के सचिव शीतल यादव, बाला रेड्डी जिला संचार समन्वयक ,महिला जिला अध्यक्ष कुमारी ममता सोनी, जिला महामंत्री राकेश सिसोदिया जिला महामंत्री बलवीर सिंह, अहिवारा ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल नाविक, महेंद्र सिंह, कुमारी सतविंदर कौर, संदीप साहू जिला संयोजक यंग ब्रिगेड दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस सेवादल,विष्णु बंजारे ,विजय कुमार डौंडे , श्रीमती कुंती देवी, श्रीमती धरना गेंद्रे आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button