Uncategorized

*भीम रेजीमेंट के द्वारा बेमेतरा जिला कोविड सेंटर दिया गया वेपोरैजार मशीन*

*बेमेतरा:-* महामारी कोविड-19 सामान्य जनजीवन स्तरहीन हो चुका है। लोगों को जरूरत की चीजें मिल नहीं रही है। लोगों को भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस बीच भीम रेजीमेंट संगठन के द्वारा जिला अस्पताल बेमेतरा में मानवता के लिए आगे आते हुए कोरोना उपचार में सहायक 10 नग वेपोराइजर मशीन जिला चिकित्सालय के सिविलसर्जन dr वंदना भेेले और डॉक्टरों को भेंट की इस अवसर पर भीम रेजिमेंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी जी, प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र टंडन, अजय पात्रे, लकी, सुनील पात्रे दिलीप साहू और जिला चिकित्सालय के स्टाफ मौजूद रहे, चतुर्वेदी जी ने अपने तमाम साथियों और प्रदेशवासियों अपील की इस विकट स्थिति में सभी आगे आकर लोगों की मदद करें क्योंकि आपकी छोटी सी मदद किसी की जिंदगी घर बचा सकती है, और आगे उन्होंने बताया कि संगठन सभी जिलों में सेवा भाव का परिचय देते हुए सेवक भाव के लिए हरदम तैयार रहेगी और अपनी तरफ से आमलोगों की हर संभव मदद किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button