छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बर्थडे पार्टी में भांजे ने की मामा की पिटाई

दुर्ग। अपने बर्थडे पाटी में आमंत्रित मामा की एक भांजे ने पिटाई कर दी। जिसकी शिकायत मामा ने देर रात पुलगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई। बताया जाता है कि भांजे ने मामा की पिटाई इस लिए कर दी कि भांजे ने रिश्तेदारों को बुलाया था और रिश्तेदारों को ध्यान नही देकर दोस्तों को अधिक ध्यान दे रहा था। इसी दौरान मामा ने भांजे को यह बात कह दी कि अब दोस्तों का पूछ परख कर कर केक काटों रात अधिक हो रही, ये बात भांजे को नागवार गुजरी और मामा की हाथ और मुक्को से जमकर पिटाई कर दी। भांजे के परिवारवालों ने मामा को अस्पताल पहुंचाया। उसके बाद मामा ने पुलगांव थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

इस मामले में पुलिस ने पोटिया कला निवासी राजकुमार निषाद की शिकायत पर उसके भांजे डोमन निषाद के खिलाफ गाली गलौच करने, जान से मारने की धमकी देने और मारपीट करने की धारा के तहत एफआईआर किया है। मजदूर राजकुमार निषाद ने बताया कि रविवार को उसके भांजे डोमन ने बर्थ डे पार्टी में शामिल होने बुलाया था।

Related Articles

Back to top button