छत्तीसगढ़

कृषि विभाग के कर्मचारियों को भी कोरोना वैक्सीन लगे ।Employees of the Department of Agriculture also received the Corona vaccine.

।। कृषि विभाग के कर्मचारियों को भी कोरोना वैक्सीन लगे ।।

।। अंजनी चंद्राकर ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

।। वर्तमान समय में जबकि कोरोनावायरस का संक्रमण काल अपने चरम सीमा पर पहुंच चुका है, ऐसे में शासन के अन्य विभाग के साथ ही साथ कृषि विभाग के कर्मचारियों का भी कोरोना से संबंधित अनेक प्रकार के ड्यूटी लगाया जा रहा है। जबकि उन्हें प्राथमिकता के तौर पर टीका नहीं लगाया गया है, इसके लिए जनपद पंचायत पंडरिया के कृषि स्थाई समिति के सभापति श्रीमती अंजनी, कृष्णा चंद्राकर ने पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी को पत्र लिखकर मांग किया है कि – कृषि विभाग के समस्त कर्मचारियों को कोरोनावायरस लगे। इसके पश्चात ही उनका ड्यूटी लगाया जाए साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के अनुसार गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन नहीं लगाना है एवं उनका ड्यूटी भी नहीं लगाना है।
जबकि पंडरिया में इसका पालन नहीं हो रहा है श्रीमती अंजनी कृष्णा चंद्राकर ने गर्भवती महिलाओं के ड्यूटी को लेकर भी अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया को पत्र लिखकर मांग किया है कि गर्भवती महिलाओं का ड्यूटी न लगाया जाए ।।

Related Articles

Back to top button