दीपक लखोटिया की धर्मपत्नी श्रीमती वीणा लखोटिया की निधन से पत्र समूह को अपूरणीय क्षति – के शशिधरन

केशकाल। छत्तीसगढ़ आंचल कि निष्पक्ष समाचार पत्र दैनिक प्रखर समाचार पत्र की संस्थापक एवं प्रधान संपादक मिलनसार एवं मृदु भाषी व्यक्तित्व के धनी श्री दीपक लखोटिया की धर्मपत्नी श्रीमती वीणा लखोटिया जी उम्र 58 वर्ष का निधन दिनांक 02 मई 2021 को प्रातः 6:30 बजे औरंगाबाद के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया है जिनका विगत कई दिनों से अस्पताल में उपचार जारी था। श्रीमती वीणा लखोटिया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए के शशिधरन दैनिक प्रखर समाचार केसकाल जिला कोंडागांव ने कहा कि श्रीमती वीणा लखोटिया जी की निधन दैनिक प्रखर समाचार समूह के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए उनके आत्मा शांति के लिए प्रखर समाचार समूह विनम्र श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पीड़ित परिवार जनों को इस दुखद क्षण मे सहनशक्ति देने ईश्वर से प्रार्थना करते हैं दैनिक प्रखर समाचार पत्र समूह से जुड़े समस्त साथियों द्वारा स्वर्गीय वीणा लखोटिया जी को भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके आत्म शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।