Uncategorized

*प्रेग्नेंट नर्स की मौत पर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने खोला मोर्चा*

*बेमेतरा/परपोड़ी:-* जिले के नगर पंचायत परपोडी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमित एक नर्स की मौत बीते दिनों हो गई थी। जिसमे नर्स की मौत के बाद जिम्मेदार लोगो पर कार्रवाई करने की मांग तेज हो गई है। संभागीय संयुक्त संचालक को स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने चिट्ठी लिखकर कार्यवाई करने की मांग की है।अपनी प्रमुख पांच मांगों के तहत विभागीय लापरवाही के संबंध में जवाब मांगा है।

*नर्स की मौत के बाद संघ ने खोला मोर्चा*
दरअसल स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने खोला मोर्चा ने सीधे बेमेतरा सीएमएचओ और बीएमओ पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। इससे पहले परिजनों ने भी स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया था। संघ के संभाग-अध्यक्ष सुरेश पटेल ने इसके लिए संभागीय संयुक्त संचालक को चिट्ठी लिखकर कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने कहा की साजा ब्लॉक की मृतक नर्स दुलारी ढीमर जिनके साथ शासन प्रशासन के नियमों को दरकिनार करते हुए अधिकारियों के द्वारा घोर लापरवाही से ड्यूटी लगाया गया, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के बाद उचित इलाज के अभाव में मौत हो गई। इसके अलावा संगठन ने 5 जवाब शासन प्रशासन से मांगे हैं।

 

*संघ ने प्रशासन से कुछ बिंदुओं पर पूछा सवाल::–*

*●दुलारी ढीमर को 8 माह गर्भावस्था में मातृत्व अवकाश आवेदन करने के बाद क्यों नहीं दिया गया?*
*●कोई पॉजिटिव पाए जाने के बाद गर्भवती महिलाओं के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा उचित व्यवस्था क्यों नहीं की गई?*
*●कोविड-19 में शासन प्रशासन के नियमानुसार गर्भवती माता को ड्यूटी में छूट क्यों नहीं दिया गया?*
*●निधन के बाद 50 लाख की बीमा राशि हेतु क्या कार्रवाई की गई है?*
*●जिला अस्पताल बेमेतरा में परिजनों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था करने क्यों कहा गया?

इन सभी मांगों को 5 दिनों के अंदर उचित कार्रवाई करें, नहीं तो कर्मचारी संघ आगे मानवाधिकार हनन व उचित प्रबंधन न करने को लेकर उच्च न्यायालय जाने बाध्य होगा।जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Related Articles

Back to top button