कोरोना वारियर्स की टीम पहुंची वैक्सिन लगाने गाँव, भवन में गन्दगी व अव्यवस्था देखकर लौटना पड़ा बेरंग, टीकाकरण अभियान प्रभावित
बेमेतरा:- ज़िला पँचायत अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायत के कार्यालयों में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 संक्रमण से बचने ग्रामीणों को कोरोना वैक्सिन लगाया जा रहा है।जिसके लिये शासन-प्रशासन के दिशानिर्देश पर स्वास्थ्यकर्मियों की टीम बकायदा पूरी व्यवस्था के साथ टीका लगाने पँचायत अंतर्गत भवनों में पहुँच रही है, तो इस दौरान कई पंचायत प्रशासन द्वारा भवन में साफ-सफाई, स्वच्छता व अन्य जरूरी इंतजाम के अभाव नज़र आ रहे है। जिससे स्वास्थ्यकर्मियों की टीम को भीषण गर्मी में ग्रामीणों को टीका लगाने जद्दोजहद करना पड़ रहा है तो कही अव्यवस्थता व अस्वच्छता देखकर नाराज होकर वापिस लौट अन्य जगहों पर टीका लगाने मजबूर हो रहा है।
ताज़ा मामला ज़िले के बेरला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरहोली से सामने आ रहा है।जहां पर ग्रामवासियों को कोरोना वैक्सीन लगाने पहुंची मितानिन समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग की टीम को भवन में अव्यवस्था व अस्वच्छता देखने के बाद बगैर टीकाकरण किये बेरंग लौटना पड़ा।जिससे ग्रामीणों में भी स्थानीय प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी जा रही है।यहां इस ग्राम पंचायत में पँचायत के सरपँच काफी दिनों से तबियत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती है।वही पँचायत के सचिव की स्थिति भी डांवाडोल है।संकटकाल में पँचायत के इस समस्या की सुध लेने वाला भी इनदिनों कोई नही है।जिससे कोविड-19 टीकाकरण अभियान प्रभावित हो रही है। चूँकि यह स्थिति अकेले सुरहोली पँचायत तक ही सीमित नही है बल्कि ऐसी स्थिति चारों जनपदों के कई ग्राम पंचायतों के टीकाकरण भवनों में नज़र आ रही है।जहाँ टीकाकरण के लिए गयी स्टॉफ के लिए पीने के लिए शुद्ध ताज़ा पानी, गर्मी के लिए पंखे, साफ सफाई व शौच के लिए जैसी मूलभूत सुविधाएं नही होती है।जहाँ भीषण गर्मी के बीच स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सिन लगाकर अपनी जिम्मेदारी पूरा करना पड़ रहा है।ऐसे मामलों पर ज़िला एवं जनपद पंचायत प्रशासन को गम्भीरतापूर्वक ध्यान देने की जरूरत है।