भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय व प्रदेश महामंत्री भाजपा किरण देव ने आज जिले के भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताआंे को विडियो कांफे्रसिंग के माध्मय से संबांेधित किया State President of Bharatiya Janata Party Vishnu Dev Sai Pradesh General Secretary Organization Pawan Sai and State General Secretary BJP Kiran Dev today presented video conferencing to the BJP officials and workers of the district.
कांकेर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय व प्रदेश महामंत्री भाजपा किरण देव ने आज जिले के भाजपा
पदाधिकारियों और कार्यकर्ताआंे को विडियो कांफे्रसिंग के माध्मय से संबांेधित किया । विष्णु देव साय ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना पीड़ितो और जरूरतमंदों की सहायता के लिए सेवा ही संगठन अभियान चलाया जायेगा । श्री साय ने जिले के भाजपा पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जिले के प्रत्येक जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहंूचाये । जैसे पिछले वर्ष कोरोना महामारी के समय हमारे कार्यकर्ताओं ने लोगों को राशन किट सहित जरूरतमंदों तक भोजन, दवाईयां पहूंचाई वैसे ही इस महामारी के विकराल दौर में लोगों तक सहायता पहूंचाये । उन्होने कहा कि लोगांे को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें व टीका को लेकर जो भा्रंतियां उनके मन मे है उसे डाॅक्टरों के माध्यम से दूर करें । जिले के डाक्टरों के छोटे-छोटे विडियो बनाकर टीके लगाने हेतु प्रेरित करें । श्री साय ने राज्य की कांगे्रस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य मंे कोरोना संक्रमण की दूसरी भयावह लहर के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है । कोरोना नियंत्रण के प्रयास मे भूपेश बघेल सरकार ने जिस प्रकार की उदासीनता दिखाई है उसी का परिणाम है कि आज प्रदेश में भयावह स्थिति है हजारो लोग असमय काल के गाल में समा रहे है । प्रदेश की कांगे्रस सरकार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के बजाय राजनीतिक नौटंकी में ही मस्त है । श्री साय ने कहा कि भूपेश सरकार अपने आप को बचाने के लिए कोरोना महामारी के लिए केन्द्र को जिम्मेदार ठहरा रही है जबकि पिछले वर्ष जब कोरोना महामारी का नियंत्रण केन्द्र सरकार के हाथ में था तब इन्होने ही कोरोना से लड़ने के सारे अधिकार मांग कर अपने हाथों मे ले लिया था । प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय ने जिला महामंत्री से जिले में कोरोना से विरूद्ध लड़ाई में भाजपा के प्रयासों और कार्यो की जानकारी ली । उन्होने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें व आगामी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के पंजीयन के लिए अभियान चलायें । श्री साय ने कहा कि आज कोरानेा पीड़ित व होम आइसोलेशन में रह रहे लोगो की सहायता की अधिक जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर होम आईसोलेशन में रह रहे लोगो की जानकारी लें और उनका हालचाल व जरूरतें पूछते रहे । श्री साय ने
जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेण्डी ने कहा कि लोंगो तक ज्यादा से ज्यादा सहायता पहूंचायें । जिले के क्वारेंटाइन सेंटरों और कोविड अस्पतलों में स्वाथ्य सुविधाओं की जानकारी ले । भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव ने कहा कि मण्डल स्तर पर टोली बनाकर कोरोना पीड़ितों तक पहूंचे व टीकाकरण के लिए जागरूकता अभियान चलायें । जागरूकता अभियान ही लोगों को कोरोना से बचा सकती है। उन्होने बूथ स्तर पर टीकाकरण पंजीयन को गति देने की बात कही । भाजपा जिला महामंत्री बृजेश चैहान ने जिले में कोरानेा नियंत्रण के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी । उन्होने बताया कि जिला स्तर व तीनों विधानसभा स्तर पर कुल 8 हेल्पलाईन नम्बर जारी किये गये है जिनमें फोन कर कोरोना पीड़ित व होम आइसोलेशन में रह रहे जरूरतमंद अपनी समस्या बता सकते है । श्री चैहान ने बताया कि जिला स्तर पर 7 व मण्डल स्तर पर 5-5 लोगों की समिति बनाई गई है जो कि जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं से निरंतर संपर्क बनाये रख लोगों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल ने किया । इस विडियो कांफें्रसिंग में सांसद मोहन मण्डावी, बस्तर संभाग संगठन प्रभारी शिवरतन शर्मा, प्रदेश संयोजक आईटी सेल दीपक महस्के, जिला संगठन प्रभारी निरंजन सिन्हा, देवलाल दुग्गा, सुमित्रा मारकोले, ब्रम्हानंद नेताम, भरत मटियारा, शालिनी राजपूत, आलोक ठाकूर, अवधेश कुमार जैन, महेश जैन, राजीव लोचन सिंह, हीरा मरकाम, मीरा सलाम ,सुषमा गंजीर, मोनिका साहा, अनूप राठौर, राजा देवनानी, रत्नेश सिंह, निपेन्द्र पटेल, प्रकाश जोतवानी, दिनेश नागदौने, नारायण पोटाई, विरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रीतिपाल सिंग, भूपेन्द्र नाग, राजा पाण्डेय, आशराम नेताम, संजय सिन्हा, प्यारे लाल देवांगन, रामचरण कोर्राम, लोकेश्वर सेन, देवेन्द्र पटेल, कमलेश भदौरिया, परमेश्वर जैन, ईश्वर सिन्हा, सतीश श्रीवास्तव, भोपेश नेताम, सत्येन्द्र सोनी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।