*बेमेतरा/बेरला*:- ज़िले के बेरला विकासखण्ड क्षेत्र में प्रतिवर्ष की भांति भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है।इस दौरान आम आदमियों की प्यास बुझाने हेतु देशी ठंडे पानी की आपूर्ति करने वाला पारम्परिक कुम्हार मटका अब वर्तमान परिस्थितियों में गुजरे दौर की बात हो चुकी है।गर्मी में राहत की प्यास बुझाने उपयोगी मटका अब लॉकडाउन की मार झेलने के कारण इस वर्ष आम चलन गायब नज़र आ रहा है।जबकि ऐसे भीषण गर्मी में कुम्हार के पारम्परिक मटके की मांग खूब रहती थी।जो पिछले वर्ष की तरह वर्तमान परिस्थितियों में उपजा कोरोना संकट और ज़िलाव्यापी लॉकडाउन के चलते ठंडे पानी से प्यास बुझाने हेतु उपयोगी मटके के दिन दुर्लभ हो चुके है।इनके कारोबार से जुड़े लोग अब मटके बनाना व बेचना कम कर दिए है।जिससे अब देशी मटका मिलना मुश्किल भरा साबित हो रहा है।