छत्तीसगढ़

सिद्धि विनायक मंदिर परिसर में होम आइसोलेशन के लिए तैयारी पुर्ण….Preparations completed for home isolation in Siddhi Vinayak temple complex ….

सिद्धि विनायक मंदिर परिसर में होम आइसोलेशन के लिए तैयारी पुर्ण….

 

रतनपुर से रवि तंबोली के साथ कान्हा तिवारी की रिपोर्ट,

रतनपुर –चाहे कोई भी जाति या धर्म हो सभी मे सेवा को ही सबसे बड़ा धर्म माना जाता है सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं वह कोई भी रूप में हो सभो श्रेष्ठ गुड वाले व्यक्ति धार्मिक हो सकता है सेवा के गुण व स्वभाव धारण करना ही धर्म के एक अंग माने जाते हैं इसी कड़ी में रतनपुर में अब एक के बाद एक धर्म प्रेमी सेवा में अपने हाथ बढ़ा रहे हैं वर्तमान समय में कोरोना से पूरा देश जूझ रहा है जिसमें संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है आज की स्थिति में कोरोना वायरस के 40 से 50 मरीज प्रतिदिन रतनपुर में मिलते हैं इस गंभीर स्थिति को देखते हुए धर्मार्थ सेवा के काम में अग्रणी रतनपुर के सिद्धि विनायक मंदिर के प्रबंधक व पुजारी महंत पंडित दिव्याकांत महाराज जी इस संकट की घड़ी में मानव सेवा के लिए आगे आए हैं जिसके द्वारा नगर के प्रवेश द्वार पर स्थित सिद्धिविनायक मंदिर परिसर को होम आइसोलेशन के लिए समर्पित कर दिए गए हैं इस परिसर में कोरोना मरीजों के लिए 20 बिस्तर सर्व सुविधा युक्त रहने की व्यवस्था के साथ भोजन तथा नाश्ता मंदिर प्रबंधन के द्वारा पूर्णता निशुल्क दिया जाएगा होम आइसोलेशन के लिए सेंटर पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं बहुत ही जल्द कोरोना मरीज इसका लाभ ले सकेगें ।

Related Articles

Back to top button