ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस कुंडा शुभम चंद्राकर ने कुई कुकदुर में कोरोना नियंत्रण सेंटर खोलने की मांग पंडरिया विधायक से रखा Block President Youth Congress Kunda Shubham Chandrakar demands Pandaria MLA to open Corona Control Center in Kui Kukadur
।। ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस कुंडा शुभम चंद्राकर ने कुई कुकदुर में कोरोना नियंत्रण सेंटर खोलने की मांग पंडरिया विधायक से रखा ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
।। कोविड-19 कोरोनावायरस के संक्रमण के द्वितीय चरण मे सामने आ रहे जनधन की हानि के आंकड़े को देखते हुए वनवासियों के हित में, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शुभम चंद्राकर ने पंडरिया के संवेदनशील विधायक महोदया श्रीमती ममता चंद्राकर जी से पत्र के माध्यम से मांग रखा है कि जिस तरह से उनके द्वारा पंडरिया में कोरोनावायरस नियंत्रण सेंटर का निर्माण कराया गया है। उसी तरह से वनांचल में निवासरत भोले भाले, आदिवासी एवं बैगा परिवारों के लिए कुई कुकदुर में कोविड-19 कोरोनावायरस नियंत्रण सेंटर बनाए जाने की मांग किया है। जिससे वनांचल क्षेत्र में कोरोना से हो रही मृत्यु दर को काफी हद तक कम किया जा सकता है। शुभम चंद्राकर ने बताया कि वनवासी सीधे-साधे, भोले-भाले और कम पढ़े लिखे होने के वजह से भी पंडरिया एवं कवर्धा जाने में हिचकीचाहते हैं एवं इसी संकोच के बीच वे अपनों को खोते जा रहे हैं। इसलिए भी शुभम चंद्राकर वनवासियों के हित को देखते हुए पंडरिया विधायक महोदया से कुई कुकदुर में कोरोनावायरस नियंत्रण सेंटर स्थापना करने की मांग किया है। साथ ही साथ में थाना कुंडा में 108 के सुविधा के लिए भी मांग किया है, ताकि यहां आए दिन हो रही दुर्घटना ग्रस्त व्यक्तियों को यथाशीघ्र स्वास्थ्य सुविधा दिलाई जा सके। साथ ही पंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कार्य क्षेत्र बड़ा होने से पंडरिया में एक मुक्तांजलि वाहन की सुविधा प्रदान किया जाए जिससे पंडरिया के साथ ही साथ क्षेत्रवासियों को इसकी सुविधा मिल सके इस तरह से युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कुंडा शुभम चंद्राकर का मांग आम जनता एवं गांव गरीब के साथ ही साथ वनांचल वासियों के प्रति भी सहानुभूति पूर्वक एवं निस्वार्थ भाव से होने के कारण इसकी मांग को गंभीरतापूर्वक विचार कर यथाशीघ्र माननीया विधायक महोदया जी के द्वारा पूर्ण किया जाना जनहित में होगा ।।