छत्तीसगढ़

कोरोना संक्रमण को देखते हुए कबीरधाम जिले के ब्लाक पंडरिया में बनाई जाए आइसोलेशन सेंटर- सुमीत तिवारी

 

*

*पंडरिया- कोरोना के संक्रमण के बढ़ते संक्रमण हम सभी देख रहे है कवर्धा जिला के कोविड सेंटर के साथ साथ महाराजपुर का कोविड सेंटर पूरी तरह से भरा हुआ है,दिन प्रतिदिन कोरोना का मामला जिले में बढ़ते जा रहा है जिसमें कोविड मरीज को बेड मिल पाना मुश्किल हो गया है, हमारे पंडरिया में भी प्रतिदिन कोविड के मामले बढ़ रहे है और महाराजपुर और कोविड सेंटर में बेड मिलना मुश्किल हो रहा है पंडरिया क्षेत्र के लोगो के लिए हमारे पंडरिया के छात्रावास स्कूल आदि को आइसोलेशन सेंटर बनाकर क्षेत्रवासियों को लिए राहत दी जा सकती है इसके साथ साथ हमारे पंडरिया से वनांचल क्षेत्र कुई कुकदूर की दूरी लगभग 20-30 किलोमीटर की है और अगर वहाँ के एमरजेंसी मरीज को महाराजपुर या कवर्धा ले जाना हो तो लगभग 50 किलोमीटर लगभग पड़ता है जिससे लाने ले जाने में ही कोई अप्रिय घटना होने की संभावना बढ़ जाती है, इस आइसोलेशन सेंटर में ऑक्सीजन दवाओं आदि के साथ आवश्यक जरूरी चीजों की व्यवस्था की जाए जिससे ग्रामीण व क्षेत्रवासियों के लिए एक राहत का विषय होगा*

जिले के कलेक्टर महोदय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, क्षेत्र के विधायिका महोदया जी से हम मांग करते है कि क्षेत्र के लिए यह बहुत ही आवश्यक और जरूरी मांग है आप सभी इसपर विषय ध्यान देकर इस मांग को पूरा करने पर ध्यान दे जिससे आसपास के शहरी व ग्रामीणों को प्राथमिक राहत व इलाज दिया जा सके*

 महत्वपूर्ण विषय है यह मांग जल्द ही पूरा हो इस विषय पर सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए जल्द ही आदेश का इंतजार करेंगे

सुमीत तिवारी 

भारतीय जनता युवा मोर्चा का नगर अध्यक्ष पंडरिया

और बेजुबाँ सेवा समिति प्रमुख 
8224050805

Related Articles

Back to top button