कोरोना पीड़ित मरीजों को एम्बुलेंस से फ्री में पंहुचा रहे हॉस्पिटल सभापति- अश्वनी यदु

कवर्धा -इस संकट के दौर में जंहा कालाबाज़ारी जोरों पर है इमरजेंसी में सेवा देने वाले वाहनों की किराया कई गुना बढ़ गया है मात्र 30-40 किलोमीटर का छः हजार से ऊपर चार्ज किया जा रहा है वंही एक एम्बुलेंस ऐसा भी है जो लोंगो को तत्काल जिला तक मुफ्त में हॉस्पिटल पहुंचा रहे हैँ हमारे जिले के ही होन हार युवा नेता जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु जो अपनी गाड़ी को कोरोना पीड़ित मरीजों के लिये समर्पित कर दिये हैँ कई मरीज ऐसे हैँ जिनको दस हजार में गाड़ी उपलब्ध नहीं हो रहे थे उनको मुफ्त में जिला मुख्यालय पहुंचाया जा रहा है संकट के दौर में जंहा लोग कालाबाजारी में उतर आते हैं कालाबाज़ारी जंहा इस हद तक हावी हो जाति है की लोग इंसानियत तक भूल जाते हैँ जिन ग्राहकों से ही दुकान फलता फूलता है उनको ही संकट में कई गुना ज्यादा रेट में बेचते हैँ ऐसे व्यपारियों को सबक लेना चाहिये की संकट की घड़ी में एक दूसरे का काम आना ही मानवता है जीवन भर दुकान चलाकर कोई व्यक्ति धनवान नहीं बन सकता तो एक माह कालाबाज़ारी करके क्या करोड़पति बन सकते हैँ सभी व्यपारियों जनप्रतिनिधियों आम नागरिकों को आगे आकर इस महामारी से सामना करना आवश्यक है और संकट में देश के साथ खड़े होना सबसे बड़ा इंसानियत है आज अश्वनी यदु द्वारा संचालित एम्बुलेंस को कोरोना पॉजिटिव मरीजों उनके परिवार जनों को एम्बुलेंस में मुफ्त में सहयोग करते देख सबको सिख लेने की आवश्यकता है