कलेक्टर जिला पंचायत के सीईओ के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने पीपीई किट पहनकर जिला चिकित्सालय के कोविड केयर वार्ड का औचक निरीक्षण किया,मरीजों को हौसला देते नजर आए The Collector reached the District Hospital with the CEO of the District Panchayat. Wearing a PPE kit, he conducted a surprise inspection of the Kovid Care ward of the district hospital, giving encouragement to the patients.
मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कोरोना वायरस के चलते हाहाकार मचा हुआ है। हर ओर अस्पतालों में घोर अव्यवस्था है और मरीजों की जानें जा रही हैं। इसके बावजूद कुछ ऐसे अधिकारी हैं जो तमाम मुश्किलों के बीच मरीजों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने, उनके चेहरों पर खुशी लाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा ही वाकया शुक्रवार को नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में देखने को मिला जब कलेक्टर भरत यादव अचानक जिला अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंच गए। उन्होंने पीपीई किट पहन कर अस्पताल की व्यवस्थाएं देखीं और मरीजों का हाल जाना। नरसिंहपुर के कलेक्टर भरत यादव शुक्रवार को अचानक जिला अस्पताल के कोविड वार्ड का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड का जायजा लिया और मरीजों का हाल जाना। कलेक्टर ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश देने के साथ मरीजों को जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं भी दीं। कलेक्टर भरत यादव ने वार्ड के बाहर मरीजों के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल, डॉ. अमित चौकसे, अन्य अधिकारी और डॉक्टर्स भी मौजूद थे। शुक्रवार को कलेक्टर भरत यादव जिला पंचायत के सीईओ केके भार्गव के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने पीपीई किट पहनकर जिला चिकित्सालय के कोविड केयर वार्ड का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कोरोना मरीजों से पूछा कि उन्हें दवा, भोजन आदि समय पर मिल रहा है या नहीं। डॉक्टर समय पर आते हैं अथवा नहीं। भोजन की गुणवत्ता कैसी है। मरीजों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।
कलेक्टर ने कोरोना मरीजों का मनोबल बढ़ाया मरीजों से कहा कि “”वे मन में भरोसा रखें तो जल्दी स्वस्थ होकर कोरोना मुक्त होंगे””कलेक्टर ने जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए है, जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में केन्द्र एवं राज्य सरकार की मंजूरी से शुरू किए जाने वाले ऑक्सीजन संयंत्र के लिए 27 अप्रैल तक जगह का चुनाव कर कर आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। इस संयंत्र की स्थापना पर डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की लागत आयेगी।
sabka sandesh
कलेक्टर भरत यादव ने वार्ड के बाहर मरीजों के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल, डॉ. अमित चौकसे, अन्य अधिकारी और डॉक्टर्स भी मौजूद थे।