लॉकडाउन में बोल बम समिति ने मवेशी व कुत्तों को कराया भोजन, Bol bomb committee provided food to cattle and dogs in lockdown
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/04/janwaro-ki-sewa-Copy.jpg)
अध्यक्ष दया सिंह के नेतृत्व में चला अभियान
भिलाई / बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति ने गुरूवार को खुले में घूमने वाले गौ माता, भगवान भोलेनाथ के सवारी नंदी स्वरूप सांड और कुत्तों को भोजन कराने का अभियान चलाया।् समिति के अध्यक्ष दया सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारी और सदस्यों ने इसमें अपनी सहभागिता दी। गुरुवार प्रात: 11बजे 3 बजे तक भिलाई मे कोरोना जैसी महामारी में दर बदर भटकते गौ माता, नन्दी बाबा, एवं कुत्तों को सौ पाकेट ब्रैड, दो सौ किलो केला, दो सौ किलो खरबूजा, दो सो किलो तरबूज का भोजन कराया गया। खुर्शीपार, केम्प 1, केम्प 2, सुपेला, लक्ष्मी मार्केट, सेक्टर 7, सेक्टर 6 महाराणा प्रताप भवन से होते सेक्टर 5 गणेश मन्दिर के समीप, सेक्टर 4 सस्वती शिशु मंदिर के पास, सेक्टर 3 भट्टी थाना के सामने, सेक्टर 2 परशुराम भवन, सेक्टर 1 मुर्गा चौक होते हुए पावर हाउस आदि क्षेत्र में जगह-जगह घुमकर बोल बम सेवा एवं कल्याण सिमिति द्वारा खिलाया गया। सेवा देने वालों में नन्दू गुप्ता, विजेंद्र मिश्रा, दिलीप शर्मा, ईश्वर राव, विनोद गुप्ता, विवेक कौशल, राकेश प्रसाद, आनंद सिंह आदि शामिल हैं।