केवल सेनेटाइजर ही नहीं, आइसोलेशन वाले घरों से निकलने वाले कचरा को भी रखे अलग, Keep not only the sanitizer, but also the waste coming out of the isolation houses.

संक्रमण को रोकने आयुक्त ने बताए टिप्स
रिसाली / एक हजार से भी ज्यादा एक्टीव केस वाले रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र में संक्रमण को कम करने आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने छोटी से छोटी बिन्दु को टास्क में लेकर कार्य करने निर्देश दिए है। अधिकारियों से कहा कि जहां कोरोना संक्रमित रह रहे है वहां से निकलने वाले कचरा को सावधानी पूर्वक कलेक्शन कर निष्पादन करे। उन्होने आने वाले माह को चुनौती के रूप में लेने कहा। गुरूवार की देर शाम नगर पालिक निगम के आयुक्त ने विभाग प्रमुखों की बैठक लेकर कोरोना की समीक्षा की। इस दौरान जांच में कोरोना संक्रमितों की संख्या में मामूली गिरावट होने पर और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि संक्रमण फैलने वाले चीजों में फोकस करते कहा कि जहां कोरोना संक्रमित निवास कर रहे है वहां से निकलने वाले कचरों को अलग रख निष्पादन किया जाए। आयुक्त ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत लगने वाले शिविर में भी ध्यान रखे। मेडिकल वेस्ट को खुले स्थान में न फेकने दे। बैठक में नोडल अधिकारी रमाकांत साहू प्रभारी कार्यपालन अभियंता बी के सिंह, उपअभियंता डिगेश्वरी चंद्राकर, उमयंती ठाकुर, हिमांशु कावड़े, अखिलेश गुप्ता, एस के सिंह भदौरिया, गोपाल सिन्हा, राजस्व अधिकारी हरचरण सिंह अरोरा, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी जगरनाथ कुशवाहा आदि उपस्थित थे। जहां मृत्यु वहां सेनेटाइज 2 से 3 बार आमतौर पर निगम के प्रत्येक वार्ड में सेनेटाइज कराया जा रहा हैं आयुक्त ने उन क्षेत्र में विशेष फोकस करने कहा जहां कोरोना की वजह से मौत हुई है। सेनेटाइज कार्य के लिए 3 की जगह 4 ट्रैक्टर आरक्षित करने के निर्देश दिए। मुक्तिधाम का होगा विस्तार
रिसाली मुक्तिधाम में एक साथ 8 शव का अंतिम संस्कार करने प्लेटफार्म बना है। वर्तमान में शव की संख्या बढऩे पर आयुक्त ने प्लेटफार्म बढ़ाने और बारिश के समय लकड़ी कंडा को रखने अतिरिक्त शेड बनाने निर्देश दिए। पेयजल शुद्धता पर रखे नजर आयुक्त ने जल जनित रोगों पर नियंत्रण रखने निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा कि वे सार्वजनिक जल स्त्रोत जहां का पानी पेय जल के लिए उपयोग किया जाता है वहां नजर रखे। हर सप्ताह जल शुद्धता जांचने अधिक से अधिक पानी सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे।
मई में शुरू होने वाले वैक्सीनेशन की तैयारी केन्द्र सरकार की गाइड लाइन के आधार पर प्रदेश में भी 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को अनिवार्य रूप से टिका लगाया जाएगा। आयुक्त ने वर्तमान स्थान पर चल रहे टिकाकरण केन्द्र की संख्या बढ़ाने कहा। साथ ही केन्द्रों में संपूर्ण व्यवस्था के निर्देश दिए।
स्ट्रीट वेंडर की बनेगी सूची आयुक्त ने स्ट्रीट वेंडर (फल, सब्जी, दूध) विक्रेता की सूची तैयार कर जांच करने निर्देश दिए। साथ ही वार्ड वार घुमने वाले स्ट्रीट वेंडरों का निगम के अधिकारी मोबाइल नंबर भी नोट करेंगे। ताकि कोरोना संक्रमण फैलने पर कांटेक्ट में आने वालों तक आसानी से पहुंचा जा सके।