ग्राम पँचायत पाहरा(धमधा) के शिक्षक भगवती पाटिल ने किया सचिव के साथ अभद्र ब्यवहार-सचिव संघ में रोष

दुर्ग / जिला पंचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि पंचायत पाहरा के पँचायत सचिव शुभम वर्मा को ग्राम पाहरा के शिक्षक भगवती पाटिल जो कि कोरोना पॉजिटिव है जिन्हें शासन के निर्देशानुसार होमकवारेन्टाइन (उनके घर मे)रहने के लिए पँचायत सचिव द्वारा कहा गया जिस पर उक्त शिक्षक द्वारा बेवजह पँचायत सचिव शुभम वर्मा को फोन करके व ह्वाट्सएप में अभद्र टिप्पणी करते हुए आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराने व पँचायत सचिव को नौकरी से निकलवाने व देख लेने की धमकी दिया गया है जिससे दुर्ग जिले के समस्त सचिवों में रोष ब्याप्त है वर्तमान में covid-19 कोरोना महामारी के आपात स्थिति में जिले के समस्त सचिव अपने घर परिवार की चिंता छोड़ व अपनी जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों की सुरक्षा में लगे है टीकाकरण से लेकर कवारेन्टाईन सेंटर व मृत शव को अंतिम संस्कार करा रहे है ऐसी स्थिति में एक जिम्मेदार शिक्षक (शासकीय कर्मचारी) द्वारा सहयोग करने के बजाय मानसिक पीड़ा देते हुए देख लेने, नौकरी से निकलवाने की धमकी दे रहे है जिससे दुर्ग जिला सचिव संघ के समस्त पदाधिकारीगण तेजनारायण शर्मा, महेश रात्रे, खिलावन साहू, राकेश चन्द्राकर (ब्लाक अध्यक्ष धमधा),ईश्वरी वर्मा,आत्माराम वर्मा, यशवंत आडिल,विनोद साहू, गिरधर वर्मा, गुमान सिंह नायक, नरेश राजपुर (ब्लाक अध्यक्ष पाटन), प्रदीप चन्द्राकर,बिहारी साहू, भुनेश्वर गजपाल,मानसिंह नाविक, निमेश भोयर (ब्लाक अध्यक्ष दुर्ग), शेषनारायण चन्द्रवँशी, भुनेश्वर साहू,दिलीप दिल्लीवार, राजकुमार देशमुख, आदि ने उक्त घटना की निंदा करते हुए उक्त शिक्षक के ऊपर अतिशीघ्र कार्यवाही की मांग करती है व कार्यवाही नही होने की दशा में दुर्ग जिले के समस्त सचिव आंदोलन पर चले जायेंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी