लॉकडाउन के दौरान भेष बदलकर फास्टरपुर पुलिस द्वारा लगातार की गई आबकारी की कार्यवाही Constant Excise Action taken by Fasterpur Police in disguise during lockdown *

*लॉकडाउन के दौरान भेष बदलकर फास्टरपुर पुलिस द्वारा लगातार की गई आबकारी की कार्यवाही* मुंगेली जिला को 14 से 21 अप्रैल तक लॉक डाउन घोषित किया गया था जिसे 26 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है इस दौरान मुंगेली जिला में शराब भट्टी से शराब नहीं मिलने से मुंगेली क्षेत्र के शराब कोचिये सरहदी जिला कबीरधाम के कुंडा स्थित शराब भट्टी से शराब लाकर अवैध शराब बिक्री के लिए फिराक में लगे हुए थे जिसकी भनक फास्टरपुर थाना प्रभारी को जैसे ही लगी थी फस्टरपुर थाना क्षेत्र में लगाए गए चेक पोस्ट में तैनात जवानों एवं अधिकारियों को अलर्ट क्र दिया गया था फिर भी अवैध शराब कोचिये पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अन्य खुफिया रास्तों से अवैध शराब मुंगेली सरहदी ग्राम तक ले जाने में सफल हो रहे थे । जिन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी फास्टरपुर संजीव कुमार ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस मित्रों एवं पुलिस स्टाफ को भेष बदल कर चेक पोस्ट से दिगर खुफिया वाले रास्तों पर तैनात कर रेट कार्रवाई कराया गया जहां केवल दो दिनों में ही 6 प्रकरण आबकारी के पंजीबद्ध किए गए जिससे अंतरजिला अवैध शराब विक्रेताओं के मन में अवैध शराब परिवहन के प्रति भय का माहौल व्याप्त हो गया है उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी संजीव ठाकुर के साथ-साथ सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ठाकुर सहायक उपनिरीक्षक बीआर साहू प्रधान आरक्षक अनुज डहरिया सहित थाना के समस्त स्टाफ का कार्य सराहनीय रहा साथ ही पुलिस मित्रों का भी उपयोग भी भेष बदलकर अवैध शराब पकड़ने में किया गया है।