महिला एवं बच्चों ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया
भानपुरी । बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत भानपुरी मे विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया l महिला कांग्रेश ग्रामीण अध्यक्ष जया ध्रुव ने बच्चों के साथ पौधा वृक्षारोपण किया गया ।
महिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष जया ध्रुव ने कहां की वृक्षारोपण कर प्रकृति को बचाने का संदेश दिया लगातार बढ़ता तापमान निरंतर गिरता भूजल आने वाले समय में मानव जीवन को संकट में डाल सकता है।यही पूरी मानव प्रजाति के एक बड़े खतरे का संकेत है ।पृथ्वी को बचाने के लिए पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना सभी लोगों का नैतिक कर्तव्य है। विश्व पर्यावरण दिवस पर गांव गांव में वृक्षारोपण कर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया जाए साथी माह जुलाई में 1 हजार से अधिक पौधों का लगाने का लक्षण रखा गया है ।
इस अवसर पर गीतांजली ध्रुव,तुलसी कश्यप, शीला ध्रुव,शकुन्तला नाग,पीलाबाई,खुशबू,साक्षी,धानी ,सुमन,मलिका,राकेश ध्रुव,शिवम ,चैतन्य ,पार्थ एवं ग्रामीण मौजूद रहे l