देश दुनिया

कैसे द्वीप देश क्यूबा अपने यहां एक नहीं, 5 वैक्सीन बना रहा हैकैसे द्वीप देश क्यूबा अपने यहां एक नहीं, 5 वैक्सीन बना रहा है?How is the island country of Cuba producing one, not 5 vaccines?

कैरिबियाई सागर स्थित द्वीप देश क्यूबा (Cuba) में एक ओर तो राजनैतिक अस्थिरता है लेकिन दूसरी ही तरफ ये छोटा-सा देश इक्का-दुक्का नहीं, बल्कि 5 कोरोनावायरस वैक्सीन (coronavirus vaccine) पर काम कर रहा है. इनमें से दो टीके अपने अंतिम चरण यानी फाइनल स्टेज में पहुंच चुके हैं. अगर तीसरा ट्रायल भी सफल रहा, तो क्यूबा पहला लैटिन अमेरिकी देश बन जाएगा, जिसके पास स्वदेशी वैक्सीन होगी. वैसे क्यूबा के मेडिकल इतिहास को देखते हुए ये बात बहुत हैरतअंगेज नहीं होगी.

मदद का रहा है इतिहास 

साल 2020 के मार्च में यूरोपियन देश कोरोना से लड़ रहे थे. दुनियाभर के स्वास्थ्य विशेषज्ञ वहां जाने से घबराने लगे थे, तब क्यूबा जैसे छोटे देश ने अपने डॉक्टरों की टीम यूरोप के अलावा वेनेजुएला, निकारगुआ, जमैका और सूरीनाम भी भेजी, जहां कोरोना तांडव कर रहा था 

क्या है यहां के डॉक्टरों में खास
जब क्यूबा के डॉक्टर ग्रेजुएशन कर लेते हैं तो उन्हें ऐसे ही किसी देश में भेजा जाता है, जहां संक्रामक बीमारी फैली हो या कोई दूसरी जरूरत हो. अक्सर वे 1 से 2 साल तक वहां काम करते हैं. संक्रमित जगहों पर जाने से पहले अस्पताल उनकी सख्त ट्रेनिंग करवाते हैं, जिसमें पर्सनल सेफ्टी का ध्यान रखना सबसे जरूरी होता है. साथ ही उन्हें उस देश की भाषा, खानपान और संस्कृति का भी बेसिक ज्ञान मिलता है.  कैसी है यहां पर मेडिकल सुविधाएं
लगभग 1.15 करोड़ की आबादी वाले इस छोटे से देश में कई ऐसी खासियतें हैं, जो इसका हेल्थकेयर सिस्टम पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है. खुद World Health Organization का मानना है कि यहां की स्वास्थ्य सुविधाओं से सारे देश सीख सकते हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार फिलहाल लगभग 60 देशों में क्यबूा के 30 हजार डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं. क्यूबा में हर 155 लोगों पर 1 डॉक्टर उपलब्ध है. ये अमेरिका और इटली से बेहतर है. बेहतरीन विशेषज्ञों की वजह से क्यूबा लंबे समय से ही अपने यहां दुनियाभर के डॉक्टरों को ट्रेनिंग दे रहा है

Related Articles

Back to top button