छत्तीसगढ़

कोविड-19 कोरोनावायरस के संक्रमण काल का द्वितीय चरण बहुत ही सक्रिय एवं खतरनाक साबित हो रहा Phase II of the transition period of Kovid-19 coronavirus is proving to be very active and dangerous.

 

।। कवर्धा न्यूज़ ।।

।। कोविड-19 कोरोनावायरस के संक्रमण काल का द्वितीय चरण बहुत ही सक्रिय एवं खतरनाक साबित हो रहा है, ऐसे में विधायक पंडरिया श्रीमती ममता चंद्राकर ने समाचार पत्र के माध्यम से आम जनता से अपील किया है कि, वे आगामी कुछ दिनों तक अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें। अत्यंत महत्वपूर्ण एवं अनिवार्य होने पर सेनेटाइजर, मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करते हुए घर से बाहर निकल कर कार्य पूर्ण होने पर यथा समय घर लौट जाए, साथ ही साथ शासन प्रशासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण काल के रोकथाम हेतु जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कर अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखते हुए सहयोग करें। वर्तमान समय में जबकि कोविड-19 का टीका निर्धारित स्थानों एवं अस्पतालों में किया जा रहा है जिसमें अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराएं, पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर ने कोरोनावायरस के संक्रमण के बढ़ते दर को देखते हुए कलेक्टर कबीरधाम से स्थिति सामान्य होने तक के लिए जिला में पूर्ण लॉकडाउन करने की मांग भी किया है। जिससे कोरोना के संक्रमण से जन धन की हानि होने से बचाया जा सके ।
उन्होंने कलेक्टर कबीरधाम को पत्र के माध्यम से यह भी सूचना दी है कि अतिरिक्त एवं अनिवार्य सुविधा के लिए विधायक कार्यालय पंडरिया से संपर्क किया जा सकता है। आपदा के विषम परिस्थिति में पंडरिया विधायक आम जनता के सेवा के लिए समर्पित है। उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए कर्तव्य में लगे सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए भी कहा है कि वह देश एवं प्रदेश के सामने उपस्थित इस विषम परिस्थिति में आम जनता का तन मन धन से नर ही नारायण है, इस भावना से सेवा कार्य करें । साथ ही साथ क्षेत्रवासी, प्रदेशवासी, आम जनता को कोरोना काल में सहनशीलता का परिचय देते हुए अपने आप की सुरक्षा एवं अपने परिवार की सुरक्षा हेतु प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन कर इसकी रोकथाम की व्यवस्था में लगे प्रत्येक शासकीय विभागों को सुविधा व सहयोग प्रदान कर कोविड-19 कोरोनावायरस के संक्रमण दर को कम करने में अपनी अहम भूमिका निभाए ।।

Related Articles

Back to top button