जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण ने किया कंट्रोल रूम का गठन, District Congress Committee Durg Rural constitutes control room

भिलाई / छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला स्तर पर दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मल कोसरे ने करोना संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार में सहयोग प्रदान करने हेतु 7 सदस्यीय जिला स्तरीय कंट्रोल रुम की स्थापना की है।
इसमें झुमुक साहू महामंत्री जिला कांग्रेस. 9303037105, रूपेन्द्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस. 9993608091, शिवकुमार वर्मा ब्लाक अध्यक्ष धमधा 6263945304, मनोज मढरिया ब्लाक अध्यक्ष चरोदा 91655 00059, प्रमोद राजपूत ब्लाक अध्यक्ष कुम्हारी 9584463601, नंदकुमार सेन ब्लाक अध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण .9406094661, महेंद्र वर्मा ब्लाक अध्यक्ष पाटन, 9893152530 को शामिल किया गया है। हेल्पलाइन नंबर. असफाक अहमद ़918982428463 से भी संपर्क किया जा सकता है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल कोसरे ने बताया कि उपरोक्त गठित कंट्रोल रुम के सदस्य स्थानीय जिला प्रशासन के साथ मिलकर कोविड से पीडितों, चिकित्सा, स्वास्थ, अस्पताल, टेस्टिंग, टीका, बैड, आक्सीजन व्यवस्था तथा जरुरतमंदो को भोजन से सबंधित सहयोग प्रदान करेंगे। कृपया किसी भी तरह की कोरोना की समस्याओं के लिए इन सदस्यों से इनके मोबाईल पर संपर्क करें।