खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रिसाली निगम में कोविड संक्रमण की स्थिति व सैनेटाइजेशन कार्य की ली जानकारी

भिलाई / रिसाली क्षेत्र में कोविड संक्रमण की स्थिति व सैनेटाइजेशन कार्य की ली जानकारी
भिलाई आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत रिसाली निगम के अधिकारियों से फोन पर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने चर्चा कर निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति की पूरी जानकारी ली। गृहमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी सुरक्षित रहते हुए ड्यूटी करे। निगम क्षेत्र में  होम आइसोलेशन के मरीजों को दवाई पहुंचाने का कार्य निरंतर जारी रखे तथा होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों का स्वास्थ्य संबंधी जानकारी नियमित रूप से ले। वैक्सीनेशन और कान्टेक्ट टेऊसिंग के कार्य में ढिलाई न बरते। चर्चा के दौरान गृहमंत्री ने  कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं लोगों की मांग पर आवश्यकता अनुरूप वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाए जाने के भी निर्देश आयुक्त को दिये। उन्होंने ये भी कहा कि जिला प्रशासन व स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए लोगों से लॉकडाउन का अक्षरश पालन करवाएं। इस दौरान गृहमंत्री ने सैनेटाइजेशन कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संवेदनशील जगहों पर प्रतिदिन सैनेटाइजेशन प्राथमिकता के साथ कराए। गृहमंत्री साहू ने रिसाली निगम के सभी एल्डरमेन और जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की और उनसे निगम क्षेत्र में कोविड की स्थिति की जानकारी ली। चर्चा के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों का सतत रूप से मानिटरिंग करते रहे। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों का स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले एवं दवाइयों की डिलीवरी नियमित तौर पर हो यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। इस दौरान निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने गृहमंत्री को कोविड संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु निगम द्वारा किये जा रहे प्रयासो से अवगत कराया।

Related Articles

Back to top button