जनसुनवाई जनता की जान से खिलवाड़ – रूप सिंह मंडावी जनसुनवाई जनता की जान से खिलवाड़ – रूप सिंह मंडावी *

*जगदलपुर / बस्तर की खबर*
*जनसुनवाई जनता की जान से खिलवाड़ – रूप सिंह मंडावी*
*ग्रामीणों के विरोध को दबाया जा रहा*
*धारा 144 के बीच जन सुनवाई का आयोजन नियमों का खुला उल्लघंन*
*भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मंडावी ने 12 अप्रैल को बस्तर जिले के ग्राम चपका में स्पंज आयरन प्लांट के लिए प्रशासन द्वारा आयोजित किये गये जनसुनवाई के कार्यक्रम को लेकर कडी़ आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा है कि भयावह कोरोना संक्रमण काल में प्रशासन जनसुनवाई करा रहा है,यह सीधे तौर पर जनता की जान से खिलवाड़ है। धारा 144 संपूर्ण जिले में लागू है और ऐसे में स्वयं प्रशासन द्वारा जन सुनवाई आयोजित करना गंभीर सवाल खडे़ कर रहा है। प्लांट को लेकर ग्रामीणों के विरोध का दमन करने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं।*
*भाजपा जिला अध्यक्ष मंडावी ने जारी बयान मे कहा कि वर्तमान में पूरे जिले में कोरोना महामारी की समस्या को देखते हुए धारा 144 लागू होने के बावजूद प्रशासन को आखि़र क्या जल्दबाजी थी,किसका दबाव था, जिसके कारण प्रशासन ने स्वयं धारा 144 का उल्लंघन करते हुये जन सुनवाई के कार्यक्रम आयोजित किया,जबकि इस प्लांट का विरोध आसपास के ग्रामीण और किसान कर रहे है। मंडावी ने कहा कि शासन का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक स्वयं प्लांट लगाने के समर्थन में उपस्थित हो कर जनसुनवाई में ग्रामीणों के विरोध का शिकार हुए। ऐसे में भविष्य में अप्रिय परिस्थितियाँ निर्मित होने एवं कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका से इंकार नही किया जा सकता,आखि़र इसका जिम्मेदार कौन होगा। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी जानकारी भी मिल रही है कि द्वेषपूर्ण भावना से निर्दोष लोगों पर एफआईआर करने और ग्रामीणों के परिवार से जुडे़ शासकीय कर्मचारियों पर दबाव बनाते हुए अन्य दूरस्थ क्षेत्रों में स्थानांतरण करने जैसी कार्यवाही भी की जा रही है। सीधे तौर पर प्रतीत हो रहा है कि राज्य सरकार के दबाव में प्रशासन ग्रामीणों के विरोध का दमन करते हुए प्लांट लगाने के पक्ष में दबाव बना रहा है।*