छत्तीसगढ़

पंडरिया विकासखंड अंर्तगत ग्राम किशुनगढ़ के उक्त क्षेत्र कंटेन्मेंट जोन घोषित The above area of ​​village Kishungarh under Pandaria development block declared as a zone of containment

पंडरिया विकासखंड अंर्तगत ग्राम किशुनगढ़ के उक्त क्षेत्र कंटेन्मेंट जोन घोषित

कवर्धा, 13 अप्रैल 2021। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रमेश कुमार शर्मा ने कोविड-19, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम एवं नियत्रंण के तहत पंडरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम किशुनगढ़ के में कोरोना परीक्षण के दौरान 16 पॉजिटीव केस पाए जाने पर उक्त क्षेत्र को कन्टेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया है।
कंटेन्मेंट जोन के लिए प्राप्त दिशा-निर्देश अनुसार विभिन्न गतिविधियॉं निर्धारित हैं, जिसके तहत अत्यावश्यक सेवाओं जैसे-खाद्य आपूर्ति, आपातकालीन चिकित्सा सेवा को छोड़कर शेष सेवाएं पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी। कंटेन्मेन्ट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा, कंटेन्मेंट जोन की निगरानी के लिए लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जायेगी, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार जांच के लिए सेम्पल लिया जाना सुनिश्चित किया जायेगा, प्रभारी अधिकारी कन्टेन्मेंट जोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे, कंटेन्मेंट जोन में बैंको में ग्राहक सेवा पूर्णतः बंद रहेगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने पंडरिया विकासखंड के ग्राम किशुनगढ़ के उक्त क्षेत्र कंटेन्मेंट जोन के लिए प्रभारी अधिकारी तहसीलदार पंडरिया श्री संजय विश्वकर्मा और पर्यवेक्षण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री दिलेराम डाहिरे को नियुक्त किया है।

Related Articles

Back to top button