खास खबरछत्तीसगढ़

सरपंच एवम उनके प्रतिनिधि सहित सभी पंचों को भी सचिव के सामान लगे निशुल्क कोरोना का टिका -विजय

आज जहा पर कोरोना प्रेरको और उनसे जुड़े सभी विभागीय अमलो को सबसे पहले कोरोना का निशुल्क टिका लगाकर सुरक्षा प्रदान की गई वह काबिले तारीफ है ,परंतु ग्राम का प्रथम नागरिक यानी सरपंच व उनके सहयोगी की भूमिका कोरोना में सराहनीय रही जो किसी से छुपा नहीं है
जब सेवा करने के बदले सभी विभाग को टीकाकरण किया गया तो सरपंच पंचों को भी उसी दायरे में रखना चाहिए जबकि मजेदार बात तो यह है कि सरपंच के साथी सचिव लोगो को बिना कोई उम्र बंधन टिका लगाकर सरकार द्वारा भेदभाव की गई है
कुछ इस प्रकार की मुद्दे की मांग सोशल मीडिया के ग्रुप  माध्यम से “मोर बेमेतरा सबका संदेश “के माध्यम से अपने उच्च अधिकारी से जिला बेमेतरा के नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत अमलडीहा के सरपंच श्रीमती कुंती देवी वर्मा के प्रतिनिधि समाजसेवक विजय कुमार वर्मा ने मांग की है जो निम्न प्रकार है

प्रति
मुख्यकार्यपालन अधिकारी
जनपद पंचायत नवागढ़
जिला बेमेतरा

विषय जनपद पंचायत नवागढ़ के सभी पंचायत प्रतिनिधि को टिका लगाने बाबत

महोदय

उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि आप के जनपद पंचायत के सभी पंचायत प्रतिनिधि हमेशा सभी प्रतिनिधि इस कोरोना वैश्विक महामारी में सेवा का महत्वपूर्ण योगदान दिया है इसके फलस्वरूप सभी प्रतिनिधियों को ठीक लगना अत्यन्त आवश्यक है

अतः महोदय जी से निवेदन है कि सभी सरपंच एवम उनके प्रतिनिधि को तत्काल टिका लगवाने की कष्ट करें

धन्यवाद
सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत अमलडीह

हर प्रकार की खबरे भेजे हमे निशुल्क हमे भेजे 9425569117

बेमेतरा गौतम साहू ब्यूरोचीफ़

 

Related Articles

Back to top button