छत्तीसगढ़

धरहर पंचायत में पानी को तरस रहे गरीब आदिवासी बेखबर सक्षम अधिकारी

 

*धरहर पंचायत में पानी को तरस रहे गरीब आदिवासी बेखबर सक्षम अधिकारी*

छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी यह जानकर बहुत आश्चर्य होगा, कि वह छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में हर घर नल के जरिए स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए संकल्पित है, जिस महत्वकांक्षी विकास योजनाओं के सपने संजो कर ऐतिहासिक बहुप्रतीक्षित नवनिर्मित जिला गौरेला पेड्रा मरवाही की नींव रखकर दूरगामी ,युगदृष्टा की कल्पना किये थे वह आज कुछ अलग ही हाल बयान करती है,

एक तरफ जहां वैश्विक महामारी कोरोना आपदा से पूरा भारत वर्ष जूझ रहा है, जिला में बढ़ते महामारी कोरोना के अर्धशतक पार आंकड़े चिंता का सबब बना हुआ है तो दूसरी ओर रोजमर्रा की आवश्यक जरूरत पानी के लिए चिलचिलाती धूप मे तरस रहे हैं, ग्रामीण इलाके के गरीब आदिवासी लोग पानी के लिए त्राहिमाम त्राहिमाम मचा रहे हैं,

हम बात कर रहे है नवनिर्मित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के प्राकृतिक पहाड़ों के किनारे मे बसे आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत धरहर की जहां के धरहर पारा के आदिवासी लोग वर्षों से पानी के बूंदों के लिए तरस रहे हैं, उनकी परेशानी का आलम यह है पूरे कोरोनाकाल मे भी गरीब आदिवासियो को पानी नसीब नहीं हुआ, मजबूरी की मार इसकदर कुछ ऐसी पड़ी है कि चिलचिलाती गर्म धूप मे अपने बच्चों की प्यास बुझाने के लिए दूसरे मोहल्ले से पानी लाने को मजबूर हैं ,पानी की लगातार दुहाई देने के बाद भी कोई सक्षम अधिकारी अभी भी कुंभकरण की नींद से जागे नहीं है, बेचारे पानी पानी चिल्ला रहे हैं,आने जाने वाले जनप्रतिनिधियों से भी अपनी तकलीफों का दुहाई देते रहते हैं, पर उन उम्मीद भरी आंखों को हताशा और निराशा के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुवा,

वही प्रणव मरपच्ची सरपंच धरहर का कहना है :-धरहर पारा में समस्या तो बहुत बड़ी है हमने अपने स्तर से बात भी रखी है, पर अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ,

वही गनपत भानु जनपद पंचायत सदस्य का कहना है:- ग्राम पंचायत धरहर मे कई मोहल्ले मे पानी की समस्या है, हर जगह पानी की उचित व्यवस्था होना चाहिए,

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रो ने कहा कि पानी की समस्या का समाधान होना आवश्यक है, सक्षम अधिकारियों को त्वरित सुधि लेकर संज्ञान लेना चाहिए,

गौरतलब है कि नवनिर्मित जिला बनने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला गौरेला पेड्रा मरवाही के चौहुमुखी विकास करने हेतु करोड़ों रुपए की सौगात देकर क्षेत्र के लिए खजाना खोल दिया है विकास की गंगा लगातार बहाया जा रहा है,पर अब यह देखना सुनिश्चित होगा कि विकास की गंगोत्री का पानी उम्मीदों की टकटकी लगाए बैठे धरहर पंचायत के लोगों तक कब तक पहुंच पाती है,

Related Articles

Back to top button