छत्तीसगढ़

केशकाल: टिप्पर ने डॉक्टर को लिया चपेट में, मौके पर ही हुई दर्दनाक मृत्यु

केशकाल (के शशिधरण)। केशकाल में राष्ट्रीय राजमार्ग 30पर तूफानी गति से दौड़ती एक टिप्पर ने सोमवार शाम को डाक्टर आशीष गुप्ता को रौंद डाला जिससे डाक्टर की मौके पर ही मौत हो गयी।

सोमवार को शाम लगभग 5.50 बजे डाक्टर अपनी बाईक पर सवार होकर अपने घर से निकलकर महज 100मीटर की दूरी भी तय नहीं कर पाये थे, कि कांकेर के तरफ से आ रही टिप्पर ने उनकी बाईक को पीछे से जबरर्दस्त ठोकर मारकर गिरा दिया और रौंदते हुए सामने खड़ी दो मुर्गी डिलीवरी वाहन माजदा को भी जबरर्दस्त ठोकर मार दिया। मुर्गी वाहन चालक सौभाग्य वश बाल बाल बच गया।

उल्लेखनीय है कि डा.आशीष गुप्ता केशकाल के अस्पताल में लंबे समय तक सेवा देने के बाद फिलहाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईरागांव में पदस्थ थे।स्वर्गीय डां.आशीष गुप्ता मूलतः कवर्धा के निवासी थे और उनका एकमात्र नन्हा पुत्र है।बताया जाता है की वो चंद मिनट पूर्व ही नाका चौक पर पहुंचकर गन्नारस की दूकान पहुंचकर गन्ना रस मांगा दूकानदार ने कहा की आधा गिलास रस है तो डाक्टर ने कहा लाओ आधा गिलास ही दे दो। आधा गिलास गन्ना रस पीकर वो चंद दूरी पर स्थित अपने क्वार्टर पंहुचे और तुरंत किसी कार्यवश निकले थे। डाक्टर गुप्ता अपनी सेवा भावना एवं व्यवहार कुशलता के चलते आम पब्लिक के बीच काफि लोकप्रिय रहे।जिसके कारंण युवा डाक्टर के दर्दनाक मृत्यु पर सभी गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना एवं श्रद्धांजली अर्पित करने लगे।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button