छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विप्र समाज का बैठक श्रीमति कस्तूरी तिवारी बनी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष

 

छत्तीसगढ़ जांजगीर :-  छत्तीसगढ़ विप्र समाज जिला जांजगीर – चाम्पा का बैठक 4 , 4 ,21 दिन रविवार शाम 5 बजे शनि मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ । बैठक की अनिवार्यता , रूप रेखा और भविष्य की कार्य योजना पर संयोजक प्रेमचंद शर्मा द्वारा विस्तृत प्रकाश डाला गया। परिचर्चा के तारतम्य में जिलाध्यक्ष अजय शर्मा ने स्वतंत्र अस्तित्व की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा जिला इकाई की निरन्तर अवहेलना और उपेक्षा की जाती रही है। जैसे जिले में अनाधिकृत रूप से पैरलल संगठन तैयार करने की कोशिश किया जाना। नव अध्यक्ष की तलाश करना । युवा प्रकोष्ठ तैयार करना। वो भी जिला इकाई अध्यक्ष या जिले के किसी भी सम्मानित पदाधिकारी या सदस्यों को बिना सूचना या विश्वास में लिए बिना। इन्ही सब बातों से उद्विग्न पूरा जिला इकाई ने एक साथ ” छत्तीसगढ़ विप्र समाज जिला जांजगीर – चाम्पा ” का गठन करना तय किया है।
आज के बैठक में कुछ महत्वपूर्ण लिया गया जिसमे प्रमुख है –
1 कार्यकारिणी के नव नियुक्ति तक पूर्व पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे ।
2 महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती कस्तूरी तिवारी का मनोनय । इस सम्बंध में ज्ञातव्य है कि पूर्व अध्यक्षा मोहनी शुक्ला स्वास्थ्यगत कारणों से नव नियुक्ति की सिफारिश की हैं ।
3 बहुप्रतीक्षित व्रतबन्ध कार्यक्रम 25 अप्रैल को सम्पन्न करना तय था। किंतु कोरोना संक्रमण की भयावहता के कारण स्थिति सामान्य होने तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
इस बैठक में भारी संख्या में सोशलडिस्टेंस का पालन करते हुए समाज के महिला पुरुषों ने भाग लिया। जिनमे कुछ उल्लेखनीय नाम हैं – जिलाध्यक्ष अजय शर्मा , उपाध्यक्ष सन्तोष शर्मा , कोषाध्यक्ष प्रदीप तिवारी , संयोजक प्रेमचंद शर्मा , संयोजक हुलेश्वर द्विवेदी , रमेश तिवारी , एच , एस , पांडेय , राजेन्द्र शुक्ला , नवल किशोर तिवारी , राजेश पांडेय ( भडेसर ) आदि ।
इसी तरह महिला प्रकोष्ठ की नव मनोनीत अध्यक्षा कस्तूरी तिवारी , उपाध्यक्षा चम्पा पांडेय , उपाध्यक्षा अनिता दुबे , सुचिता मिश्रा , नीलम पांडेय , प्रतिमा द्विवेदी , आरती शुक्ला , प्रार्थना शुक्ला , आशा जोशी , मंजू शर्मा रेखा त्रिपाठी आदि की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय है।
बैठक समाप्ति की घोषणा एवं आभार प्रदर्शन अपने सारगर्भित उद्बोधन के साथ उपाध्यक्ष सन्तोष शर्मा द्वारा किया गया ।

Related Articles

Back to top button