छत्तीसगढ़राजनांदगांव
राजनांदगांव में प्रशासन ने सख्ती बढ़ाते हुए कल 4 अप्रैल से लॉकडाउन का दिया आदेश, In Rajnandgaon, the administration increased the order and ordered the lockdown from April 4.
राजनांदगांव / कोरोना संक्रमण को देखते हुए कल 4 अप्रैल से आगामी आदेश तक राजनांदगांव में प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है, कोरोना की चैन तोडऩे शहर में दुकान खोलने की समय सीमा तय कर दी है। सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक दुकानें खुली रहेगी। शाम 6 से 8 बजे तक दूध बेचने वालों को छूट दी जाएगी।आज कलेक्टर टी.के.वर्मा ने व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया है, बैठक में आंशिक लॉक डाउन का निर्णय लिया गया है। बैठक में महापौर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।बता दें कि राज्य शासन ने जिला कलेक्टर को लॉकडाउन करने का निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है, जिले और शहर की स्थितियों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन लॉकडाउन करने या नहीं करने का फैसला ले सकते हैं ।