दुर्ग में आज पौने बारह हजार से अधिक लोगों ने लगवाया टीका, Today, more than twelve thousand people got the vaccine in the fort

अब तक 1,84, 752 हितग्राहियों को लगे हैं टीके
दुर्ग / जिलों में केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 01 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो चुकी है। वैक्सीन लगाने के लिए अब हितग्राहियों को डॉक्टर के सर्टिफिकेट की आवश्यकता भी अब नहीं रह गयी है। जिलों में संचालित टीकाकरण केंद्रों व कोविड.19 जांच केंद्रों में अबलोगों की लंबी.लंबी कतारे देखने को मिलने लगी है। साथ ही टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह भी नजर आ रहा है। वहीं अब कोरोना वायरस को हराने के लिए लोगों को जरा सा भी इसके लक्षण नजर आनेपर स्वयं ही जांच केंद्र में पहुंच रहे हैं। इसकी वजह से टीकाकरण व जांच केंद्रों में लोगों की भीड़ लग रही है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉण्सुदामा चंद्राकर ने बतायाए 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को पहले के तरहही वैक्सीन लगती रहेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में जारी निर्देश के मुताबिक सभी जिलों में 45 वर्ष से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित करने की योजना का क्रियान्वयन अब जमीन पर दिख रहा है। राज्य सरकार की माने तो राज्य में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति कुल जनसंख्या का 20 प्रतिशत होंगे। इस मान से राज्य में 58ण्66 लाख व्यक्ति इस समूह में आते हैं और इनका टीकाकरण किया जाना है। जबकि दुर्ग जिले की कुल जनसंख्या 18ण्28 लाख में से 45 से अधिक आयु वर्ग के 3ण्65 लाख लोगों को टीकाकरण लगाया जाना है। जिले के 206 शासकीय व 24 निजी अस्पतालों के टीकाकरण केंद्रों में सुबह से हर दिन 125 लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहाहै। इसमें ऐसे लोग जो ज्यादा लोगों के संपर्क में आते हैं जैसे पेपर बांटने वाला हॉकरए दूध वालाए सब्जी वालाए किराना व्यवसायीए बसए आटो रिक्सा चालकों को भी टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जाना प्राथमिकता में रखा गया है। इस सम्बन्ध में जिला टीकाकरण अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज 11ए811 हितग्राहियों ने टीकाकरण केंद्र पहुंच कर टीके लगवाए हैं। वहीं प्रथम डोज के टीके लगवाने वालों की संख्या 1ए59ए498 और दूसरे डोज के टीके लगवाने वालों की संख्या 25ए254 सहित कुल 1ए84ए752 हितग्राहियों को अब तक टीके लग गए हैं। गांव.गांव स्तर पर मुनादी कराकर अपील करने सेलोगों की भी? टीकाकरण केन्द्रों में ब? रही है और लोग उत्साह से टीकाकरण केंद्रोंमें पहुंच कर टीकाकरण करा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है ष्ष् जो भी लोग 45 वर्ष के पूर्ण हो चुके हैं या इससे अधिक उम्र के सभी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं। वैक्सीन के विपरीत प्रभाव नगण्य हैं और इससे संक्रमण से सुरक्षा मिलेगीए लेकिन वैक्सीन लगाने के बाद भी कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन किया जाना अत्यंत आवश्यक है। पात्र नागरिक किसी भी कोविड टीकाकरण केन्द्र में कोविड टीकाकरण लगवा सकते हैं। अगर किसी भी नागरिक को सर्दीए खांसीए बुखारए साँस लेने में कठिनाई या स्वाद व सूंघने की क्षमता का अभाव हो या कमी होए तो उसे तत्काल कोरोना की नि:शुल्क जांच करानी चाहिए ।