एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी
एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी
कांकेर – शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में 01 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा, इसके लिए अब डाक्टर के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होगी। जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को पहले की तरह वैक्सीन लगती रहेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल. उईके ने बताया कि जिले में 16 जनवरी से अब तक 10959 हेल्थ केयर वर्करों का प्रथम डोज टीकाकरण तथा 28 दिनों बाद 6631 हितग्राहियों को द्वितीय डोज का टीकाकरण किया जा चुका है। इसी प्रकार फ्रन्ट लाईन वर्कर (पंचायत विभाग) के 916 हितग्राहियों का प्रथम डोज का टीकाकरण तथा 28 दिनों बाद 633 हितग्राहियों का द्वितीय डोज टीकाकरण किया जा चुका है। राजस्व विभाग के 714 हितग्राहियों का प्रथम डोज तथा 353 हितग्राहियों का द्वितीय डोज का टीकाकरण किया जा चुका है। पुलिस व सुरक्षा बल के 11215 हितग्राहियों का प्रथम डोज का टीकाकरण तथा 28 दिनों बाद 6214 हितग्राहियों का द्वितीय डोज का टीकाकरण किया जा चुका है। नगरीय निकायों के 458 अधिकारी-कर्मचारियों का प्रथम डोज का टीकाकरण तथा 28 दिनों बाद 328 अधिकारी-कर्मचारियों का द्वितीय डोज का टीकाकरण किया जा चुका है।
शासन के निर्देशानुसार द्वितीय चरण के टीकाकरण में 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वरिष्ठ नागरिक तथा 45 से 59 आयु वर्ग के को-मार्बिट व्यक्तियों का टीकाकरण दिनांक 01 मार्च 2021 से शुरू की गई है अभियान शुरू होने से आज तक तथा 60 से अधिक आयु वाले के 38358 नागरिकों का प्रथम डोज का टीकाकरण किया जा चुका है। जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के कुल 30,712 व्यक्ति तथा 45 से 59 आयु वर्ग के 7, 646 को-मार्बिट व्यक्ति शामिल हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल. उईके ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि 01 अप्रैल 2021 को 45 वर्ष के हो जाएंगे या उससे अधिक उम्र के सभी व्यक्ति कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के विपरीत प्रभाव नगण्य हैं और इससे संक्रमण से सुरक्षा मिलेगी। डाॅ. उईके ने बताया कि जिले में 01 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण पहले से निर्धारित 33 टीकाकरण केन्द्रों में प्रारंभ किया जाएगा।