1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का होगा टीका, From April 1, people above 45 years of age will be vaccinated

पहले 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए कोमार्बिड होना था जरूरी
कलेक्टर ने दिये तैयारियों के निर्देश, आज जिला चिकित्सालय पहुँचकर टीकाकरण का किया निरीक्षण
दुर्ग – जिले में अब 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को भी कोविड का टीका लगाया जाएगा । पहले केवल 45 वर्ष से अधिक के कोमार्बिड लोगों को ही यह टीका लगाया जा रहा था । अप्रैल की पहली तारीख से यह टीका सभी चिन्हांकित केंद्रों में लगाना आरंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए लगभग तीन लाख पैंसठ हजार लोगों को चिन्हांकित किया गया है । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अगले एक महीने के भीतर व्यापक अभियान चलाकर सभी के टीकाकरण को सुनिश्चत करने के निर्देश दिये हैं। आज कलेक्टर ने जिला अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण भी किया । यहाँ पर टीकाकरण के लिए आये लोगों से उन्होंने बातचीत की । टीकाकरण के लिए आए हितग्राहियों ने बताया कि यहाँ पर ज्यादा समय नहीं देना पड़ रहा, व्यवस्था अच्छी है। टीकाकरण कर रहे स्टाफ ने बताया कि हर दिन लगभग दो सौ लोगों को टीका जिला अस्पताल में लगाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि टीकाकरण का कार्य तेजी से करने के लिए कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने नये टीकाकरण केंद्रों को भी आरंभ करने के निर्देश दिये हैं। टीकाकरण केंद्रों के विस्तार से अधिकाधिक लोगों को टीका लगाने की प्रक्रिया में आसानी होगी।



