छत्तीसगढ़

आप मेरे लिए अमूल्य धरोहर हैं* नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार

नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार जी ने होली की शुभकामनाएं एवं बधाई नगर वासियों को दी एवं संक्रमण करोना जैसी घातक बीमारी से बचने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि यह पर्व उत्साह एवं आनंद का है परंतु करोना बीमारी एक महामारी की तरह फैल चुकी है हम सब खतरनाक दौर से गुजर रहे हैं इसलिए इस पर्व पर जितना बचने की कोशिश की जाए हम सबके लिए अच्छा है, मुझे आशा है आप स्वस्थ होंगे और परिवार में भी सब स्वस्थ होंगे कृपया आप शासन का निर्देश मानते हुए कुछ समय के लिए सार्वजनिक रूप से मिलने के लिए बचे क्योंकि आप मेरे लिए एक अमूल्य धरोहर हैं और मैं चाहता हूं कि मेरा हर एक मित्र और उसका परिवार सुरक्षित रहे अतः आप घर पर ही होली का आनंद ले

Related Articles

Back to top button