गहन समीक्षा किया गया एवं बैंकों के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृत नहीं होने और उसमें अपेक्षित प्रगति भी नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई
बैंको को लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृत करने
कलेक्टर ने दिये निर्देश
एनआरएलएम योजना से संबंधित लक्ष्यों को पूर्ण करायें
काँकेर :- जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक कलेक्टर चन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमे उनके द्वारा वित्तीय समावेशन, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, प्राधनमंत्री जनधन, बैंकों की जमा एवं अग्रिम, वार्षीक साख योजना, शासकीय ऋण योजनाओं में प्रगति और आरसेटी में प्रशिक्षण सहित शासकीय प्रायोजित योजनाओं में बैंकिंग सहभागिता की विस्तृत समीक्षा की गई एवं लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृत करने के लिए बैंकिंग अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों का खाता खोलने एवं बैंक लिंकेज करने, प्रधानमंत्री रोजगार योजना अंतर्गत हितग्राहियों को ऋण देने, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जिला व्यपार एव उद्योग केन्द्र तथा खादी ग्रामोद्योग बार्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार श्रृजन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना सहित अंत्यवासयी सहकारी विकास समिति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में ऋण स्वीकृति एवं वितरण की प्रगति पर कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा गहन समीक्षा किया गया एवं बैंकों के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृत नहीं होने और उसमें अपेक्षित प्रगति भी नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि शासकीय प्रायोजित योजनाओं एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृत कर उनका वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने लीड बैंक मैंनेजर को बैंकों का लगातार निरीक्षण कर माॅनिटरिंग करने के निर्देश भी दिये। बैठक में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में दावा भुगतान की समीक्षा भी किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.संजय कन्नौजे, लीड बैंक मैनेजर निर्मल पीटर एक्का, व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आरसीएस ठाकुर, सहकारिता बैंक के एसके कनौजिया, अंत्यावसायी के सुरेश वर्मा, कृषि विभाग के सहायक संचालक श्री पंसारी तथा विभिन्न बैंको के प्रतिनिधि एवं शाखा प्रबंधक मौजूद थे।