छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नल से पानी का इंतजार हुआ खत्म-बिंदाबाई राजपूत

महापौर ने की शिविर का भ्रमण, लोगों से कहा ले नल कनेक्शन

दुर्ग! महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर गुरूवार को नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा अमृत मिशन योजना के अंतर्गत नल कनेक्शन दिये जाने लगाये गये शिविर स्थलों का भ्रमण किये। कचहरी वार्ड में बिंदा बाई राजपूत से महापौर श्रीमती श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर मुलाकात की। श्रीमती राजपूत ने महापौर को इस सुविधा व्यवस्था के लिए आशीष दी और कहा बहुत दिनों से घर में नल से पानी मिलने की बाट जोह रहे थे आज पूरा हो रहा है। महापौर ने शक्ति नगर के शिविरों में पहुॅचकर हितग्राहियों से मुलाकात की। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से मिल कर नल कनेक्शन लेने की अपील की। इस दौरान जलकार्य प्रभारी देवनारायण चंद्राकर, राजस्व प्रभारी शिवेन्द्र परिहार, वार्ड पार्षद शकुन ढीमर, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर, गुलाब वर्मा, रामायण, कपिश व नागरिक उपस्थित थे।

अमृत मिशन का नल कनेक्शन लेने शिविर में पहुॅचे लोग

उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग ने 30 और 31 मई को शक्ति नगर वार्ड 17-18 में सरसवती नगर कादम्बरी नगर मानस भवन के पास, वार्ड 34 शिवपारा वार्ड में शिवनाथ बाल मंदिर, और वर्धमान धर्मशाला के पास, वार्ड 39 कचहरी वार्ड में पार्षद निवास के पास, और वार्ड 50 बोरसी में निगम जोन कार्यालय में हितग्राहियों के लिए शिविर लगाया गया। शिविर के माध्यम से गुरूवार को नगर पालिक निगम दुर्ग ने कुल 62 घरों को अमृत मिशन योजना का नल कनेक्शन दिये। इसमें सभी हितग्राही बीपीएल के हितग्राही है, जिन्होंने शिविर में उपस्थित होकर नल कनेक्शन को लेने की प्रक्रिया पूरा कराया है। कल दिनांक 31 मई को भी इन्ही वार्डो में शिविर लगेगा। अत: वार्ड के जिन लोगों के यहॉ नल कनेक्शन नहीं हैं वे  31 मई को प्रात: 10 बजे से 4 बजे तक शिविर में उपस्थित होकर नल कनेक्शन की प्रक्रिया पूरी करा लें ताकि उन्हें अमृत मिशन योजना के तहत् नल कनेक्शन दिया जा सके।

Related Articles

Back to top button