छत्तीसगढ़

दो दिवसीय विप्र खेल महोत्सव हुआ संम्पन्न,

दो दिवसीय विप्र खेल महोत्सव हुआ संम्पन्न,

बिलासपुर – प्रातीय अखंड ब्राह्मण समाज बिलासपुर इकाई द्वारा विप्रगण खेल महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें
दो दिवसीय इस खेल में क्रिकेट खेला गया इसमे 8 टीम के द्वारा खेल में भाग लिया गया जिसमें लोरमी, मस्तूरी, भारतीय नगर, कपिल नगर, जरौधा, बंधवापारा, परशुराम 11 , सिरगिट्टी, कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज, और चाणक्य 11 यह सब टीम के द्वारा मैच खेला गया , जिसमें 4 टीम जीतकर बाहर आई , इनके बीच खेल परिसर में सेमी फाइनल फिर उनके बाद जीती गई टीम के द्वारा फाइनल हुआ जहाँ फाइनल जीतने वाली टीम को आकर्षक पुरस्कार कप और सम्माननीय राशि भी दिया गया, आयोजक टीम ने तय किया है
प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा तिवारी और प्रदेश प्रमुख युवा प्रकोष्ठ मोहित मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया,
इसमें उनकी टीम का भी सराहनीय योगदान रहा वही जितने वालो में से क्रिकेट में विजेता–परशुराम 11,
शतरंज में मुकेश मिश्रा प्रथम गौरव तिवारी, कैरम-गौरव दुबे
लूडो–सीमा देशपांडे
बैडमिंटन–शिखर पान्डेय,कैरम -सतानंद दुबे प्रथम द्वितीय शिखर शुक्ला ने जीता, जिसमे अभिनव पाडेय अकित मिश्रा, अनमोल तिवारी, अकित दुबे, ओम तिवारी, शिवम, शुभम गौरहा,साक्षी पान्डेय, राजकुमारी तिवारी, प्रीति गौरहा, अणिमा, अजिता,सावित्री दुबे, आकाक्षा दुबे सभी ग्राउन्ड पर उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किए , कामेन्ट्री मोहित मिश्रा और अनमोल तिवारी जी द्वारा लगातार किया गया वही एम्पायर ओम तिवारी, और गोविन्द के द्वारा सराहनीय पूर्वक कार्य किया गया, वही आयोजन को सफल बनाया गया उक्त जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी कान्हा तिवारी ने दी

Related Articles

Back to top button