छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
शीघ्र खोल दिया जाएगा रेलवे ओवरब्रिज आवागमन के लिए, Railway overbridge will be opened soon
दुर्ग / 19 मार्च 2021/दुर्ग-दल्ली राजहरा रेल मार्ग में ठगड़ाबांध रेलवे क्रॉसिंग क्रमांक डी.डी.-4 पर रेलवे ओव्हर ब्रिज का निर्माण पूरा किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनी द्वारा ओव्हर ब्रिज के स्ट्रीट लाइट में विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफर लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके पश्चात शीघ्र ही ओव्हरब्रिज आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा ।