जिलाध्यक्ष विकास घरडे के नेतृत्व में बेरला मण्डल में युवाओं के बीच पहुँच कर आज हस्ताक्षर अभियान चलाया
छत्तीसगढ़ बेमेतरा/बेरला :- भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान एवं भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू जी के निर्देश पर छ. ग. लोक सेवा आयोग में हो रही अनियमितताओं के विरोध में महामहिम राज्यपाल के नाम एवं 10 मांगों को लेकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास घरडे के नेतृत्व में बेरला मण्डल में युवाओं के बीच पहुँच कर आज हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ! युवा वर्ग का इस अभियान को पूरा समर्थन मिल रहा है ! इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती संध्या परगनिहा , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती लता वर्मा , भाजयुमो जिला महामंत्री आशीष सोनी , भाजयुमो बेरला मण्डल अध्यक्ष डोमेन्द्र राजपुत , भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहित माहेश्वरी , भोला वर्मा , पार्षद शिवझड़ी सिन्हा , मानक चतुर्वेदी , हेमन्त वैष्णव , लालु साहु , सुयश साहु , दीक्षांत साहु , युगल पाटिल , पुरषोत्तम यादव , पेखन साहु , यशवंत साहु , राकेश साहु सहित कार्यकर्ता शामिल हुए !