छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर तरीघाट मे वैक्सीनेशन शुरू, बुजुर्गों को लगाया जा रहा टीका ,टीकाकरण को लेकर लोगों मे दिखा उत्साह:accination started in Health and Wellness Center, Tarighat, vaccination being given to the elderly, enthusiasm shown among people about vaccination

पाटन– वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए पुरे देश में वैक्सीनेशन का दौर जारी है इसी सिलसिले में 60वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति या किसी गंभीर बिमारी से पीड़ित रोगी को टीका लगाया जा रहा है, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर तरीघाट मे टीकाकरण शुरू किया गया जहां कोविड को हराने लोगों मे उत्साह दिखाई दे रहा है अस्पताल में सबसे पहले टीका जयराम सिन्हा ने लगवाया और कहा कि कोरोना हारेगा देश जितेगा,इस महामारी से हम सबको मिलकर लड़ना है उन्होंने देश के वैज्ञानिकों को साधुवाद देते हुए बताया कि हमारे वैज्ञानिको इस दवाई को बनाकर पुरे विश्व में नाम रौशन किया है, किसी को कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सबको आगे आकर टीका लगवाना चाहिए ये पुरी तरह से सुरक्षित है, टीकाकरण से पहले गांव के सरपंच अशोक साहू, पुर्व सरपंच गणेश भारती,सचिव ज्ञानचंद चक्रधारी, पंच जयराम सिन्हा,गंगाराम साहू ने पुजा अर्चना कर फीता काटा ततपश्चात टीकाकरण शुरू हुआ, टीकाकरण मे स्वास्थ्य विभाग के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी निशा निषाद,आर एच ओ पुरूष ओमप्रकाश साहू,नेहरू साहू आर एच ओ महिला ललिता देशमुख टीकाकरण मे लगे हुए हैं

Related Articles

Back to top button