छत्तीसगढ़

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने हेतु अधिकारी कार्ययोजना में ओरछा क्षेत्र को प्राथमिकता

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक
शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने हेतु अधिकारी कार्ययोजना में ओरछा क्षेत्र को प्राथमिकता
देवें-कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू

 

नारायणपुर 16 मार्च 2021- जिले के ओरछा विकासखंड के लोगों को शासन की योजनाओं और सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने हेतु अधिकारी जब कार्ययोजना तैयार करें, तो ओरछा क्षेत्र को प्राथमिकता देकर करें। जिससे ओरछा विकासखंड के ऐसे क्षेत्र जहां के लोगों को शासन की योजनाओं का भरपूर लाभ नहीं मिल पा रहा है, उन्हंे मिल सकें। उक्त बातें कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक के दौरान कही। कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि प्रदेश के कुछ जिलो में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसलिए जरूरी है कि सर्व संबंधित अधिकारी पूरी तैयारी कर लें और शासन द्वारा पूर्व में जारी गाइड लाईन पालन करें। उन्होंने पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग करें। इसके साथ ही कोराना जांच के लक्ष्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि जिले में पेंशन, अनुकंपा, ग्रेज्यूटी एवं निलंबन पश्चात वेतन भुगतान के संबंध अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कम करने हुए प्रकरणों का निराकरण करें। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राहुल देव, वनमंडलाधिकारी श्री एन.आर.खुंटे, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर सुश्री निधी साहू, डिप्टी कलेक्टर सर्व श्री वैभव क्षेत्रज्ञ, गौरी शंकर नाग, धनराज मरकाम, फागेश सिन्हा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर.गोटा के अलावा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि जिलेवासियों को शासन की योजनाओं का भरपूतर लाभ दिलाने के लिए आधार कार्ड पंजीयन शिविर लगाये जा रहे हैं। इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत सचिव एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें और लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए जिले के कन्हारगांव, बासिंग, खोड़गांव, सोनुपर, कोहकामेटा, छोटेडोंगर, धनोरा, फरसगांव दंडवन और आकाबेड़ा में स्थायी आधार पंजीयन शिविर प्रारंभ किये जा रहे हैं। कलेक्टर ने जिले में संचालित पढ़ना लिखना अभियान की तैयारियों आदि की विस्तृत जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिये। उन्होनंे राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी योजना के तहत पशु धन के संरक्षण और संर्वधन के किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री साहू ने जिले में पूर्ण हुए गौठान, निर्माण कार्य प्रारम्भ एवं अप्रारंभ गौठानो की जानकारी ली तथा अपूर्ण गौठानो को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। आकांक्षी जिलों के लिए निर्धारित सूचकांकों में सुधार के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, रोजगार, बैंकिंग, मूलभूत अधोसंरचना, कौशल विकास आदि क्षेत्रों में तेजी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होने विभिन्न मदों से स्वीकृत, निर्मित और अपूर्ण निर्माण कार्याे के संबंध में जानकारी ली की और अपूर्ण निर्माण कार्याे को यथा शीघ्र पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्याे में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। समय सीमा की बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, बिजली, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, आदिवासी विकास, खाद्य, राजस्व, भू-अभिलेख, पशुपालन आदि विभागों के समय सीमा के प्रकरणों की बारी-बारी से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button