खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

खुड़मुड़ा हत्याकांड में दुर्ग पुलिस कर सकती है बड़ा खुलासा ।

भिलाई – पाटन क्षेत्र के बहुचर्चित खुड़मुड़ा हत्याकांड में एक बार फिर नया मोड़ आया है ! पुलिस का दावा है कि 21 दिसंबर को एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में वह हत्यारों के करीब पहुंच चुकी है। दरअसल हत्या की जांच कर रही टीम ने पूरे घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ते हुए 5 संदिग्ध लोगों का नार्को टेस्ट करवाया है ! जिसके बाद से ही पुलिस हत्यारों के करीब पहुँचने का दावा कर रही है !

15 मार्च को पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के बाद परिवार के दो सदस्यों व एक पड़ोसी को हिरासत में लिया है। उन सभी से देर रात तक पूछताछ की गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रोहित मौसा, गंगाराम सोनकर और पड़ोसी नरेश से पुलिस ने पूछताछ की । इन तीनों के द्वारा ही मिलकर हत्या की पूरी घटना को अंजाम दिया गया है । हालांकि पुलिस को अब तक हत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई है। साइबर सेल में 15 मार्च को अचानक अफसरों की हलचल बढ़ गई। डीजीपी की स्पेशल टीम सुबह से साइबर सेल में डेरा जमाए हुए हैं। 8 दिन पहले घटना के एक मात्र प्रत्यक्षदर्शी बालाराम के नाती दुर्गेश को भी घर से अज्ञात स्थल पर ले जाया गया है। इसके बाद से दुर्गेश पुलिस की कस्टडी में है।

हत्या की कड़ियां जोड़ रही पुलिस
तीनों के नाम एक बार फिर से सामने आने के बाद पुलिस अब घटना से जुड़ी सारी कड़ियां जोड़ रही है। इसमें रोहित मौसा, गंगाराम और नरेश के बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है। रोहित मौसा उर्फ रोहित सोनकर का नार्को टेस्ट हुआ है । रोहित बालाराम के बेटे गंगाराम की पत्नी निर्मला का रिश्तेदार है । रोहित कोपीडीह गांव में रहता है। घटना के एक दिन पहले रोहित ने गंगाराम के कहने पर उसका धान बेचा था । 20 दिसंबर की रात धान बेचने के बाद रोहित ने मजदूरों के साथ शराब पी थी । इसके बाद वह बालाराम के घर भी गया था । रोहित ने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया था । इस वजह से वह पहले दिन से संदेह के दायरे में है । गंगाराम मृतक बालाराम का बेटा है । गंगाराम की पत्नी निर्मला और रोहित आपस में रिश्तेदार है । घटना वाले दिन रोहित ने गंगाराम के साथ जमकर शराब पी । रात वह घर पर सो गया । इस वजह से उसकी संलिप्तता मानी जा रही है । एक अन्य नरेश का खेत बालाराम के खेत से लगा हुआ है । प्रत्यक्षदर्शी दुर्गेश ने नरेश को सुबह घर के पास देखा था ।

पुलिस ने परिवार के इन सदस्यों का कराया नार्को टेस्ट
निर्मला : निर्मला परिवार की बहू और गंगाराम की पत्नी है। जांच के बाद एक महिला ने दो बार प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करना कबूल किया । दोनों ने पहले हत्या कबूला था । बाद में इंकार किया ।

लता : लता भी सोनकर परिवार की बहू व सोमनाथ की पत्नी है। लता का ट्रैक्टर के 50 हजार रुपए के लिए बालाराम की बहू कीर्तिन से विवाद था। वह करीब डेढ़ लाख बालाराम के घर से ले गई थी।

रोहित मौसा: घटना के पहले ही दिन से रोहित मौसा पुलिस के संदिग्धों की सूची में है । रोहित का बालाराम के परिवार की एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग है । रोहित ने अपने साले मनोज लंगड़ा का सोमनाथ से परिचय कराया था। घटना वाले दिन रोहित ने मोबाइल बंद रखा ।

गुमान: ऑटो चलाने वाले गुमान ने बालाराम की एक बहू को गुडनाइट का मैसेज किया था । तड़के सुबह करीब 3 बजे गुमान घर गया था । गुमान की घर की एक महिला से बातचीत थी ।

गोपा: गोपा जमीन दलाल है । गोपा ने पिछले दो वर्षों में बालाराम के परिवार से जमीन खरीदने बेचने को लेकर संपर्क किया था। बालाराम की पत्नी ने 15 लाख रुपए एकड़ में जमीन बेचने क सौदा किया था ।

Related Articles

Back to top button