छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु रजिस्ट्रेशन 31 मार्च तक, Registration to make Ayushman card by 31 March

दुर्ग / आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड जिले के समस्त चॉइस सेंटर में निशुल्क बनाया जा रहा है। शासन द्वारा ”आयुष्मान भारत आपके द्वार” विशेष अभियान 31 मार्च तक चलाया जा रहा है जिसमें पात्रतानुसार आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा तथा लगभग 15 दिवस पश्चात प्लास्टिक कार्ड संबंधित चॉइस सेंटर के माध्यम से वितरित किया जाएगा।  आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी चॉइस में 31 मार्च तक निकटम चॉइस सेन्टर में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सेंटर में फिंगरप्रिंट देने के लिए परिवार के सभी सदस्यों को जाना होगा तथा प्रत्येक सदस्य के लिए अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा आयुष्मन भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में उपचार हेतु शासन द्वारा निम्नानुसार पात्रता निर्धारित की गई है जिसके अनुसार आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी चॉइस सेंटर में फिंगर प्रिंट देने के लिए परिवार के सभी सदस्यों को जाना होगा तथा प्रत्येक सदस्य के लिए अलग-अलग आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मण भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालय में उपचार हेतु शासन द्वारा निम्नानुसार पात्रता निर्धारित की गई है जिसके अनुसार-
1. राशि 05 लाख रुपये की प्रतिवर्ष प्रति परिवार स्वास्थ्य सहायता की पात्रता-एसइसीसी सूची के पात्र परिवार, प्राथमिकता  राशन कार्ड धारी परिवार और अंत्योदय राशन कार्ड धारी परिवार।
2. राशि 50 हजार रुपये की स्वास्थ्य सहायता की पात्रता-शेष समस्त राशन कार्ड धारी परिवार। वर्तमान में जिन हितग्राहियों के पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया जा सकेगा उन्हें पहले अपना राशन कार्ड बनवाना होगा तत्पश्चात ही योजना की पात्रता होगी।

Related Articles

Back to top button