छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ह्रदयाघात से गंभीर मरीज को भिलाई से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर भेजा गया रायपुर, Serious patient with heart attack sent from Bhilai to Green Corridor

भिलाई / सेक्टर-9 हास्पिल में भर्ती ह्रदयाघात के गंभीर मरीज को आज ग्रीन कॉरिडोर बनार रायपुर भेजा गया। इस दौरान दुर्ग और रायपुर जिले की पुलिस का ट्रेफिक महकमे की संजीदगी देखते बनी। मरीज सहित एम्बुलेंस को रायपुर के रामृष्ण केयर हास्पिटल पहुंचने में महज 40 मिनट लगा।
भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-4 निवासी संयंत्र कर्मी दिलीप कुमार वर्शने  (47 वर्ष) को ह्रदयाघात के चलते सेक्टर-9 स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में भर्ती कराया गया था। मरीज की हालत गंभीर होने और उसके अनुकूल चिकित्सकीय सुविधा नहीं होने से जान आफत में पड़ गई थी। अंतत: परिजनों ने मरीज को रायपुर के रामकृष्ण केयर हास्पिटल ले जाने का निर्णय लिया। लेकिन मरीज की हालत को देखते हुए सामान्य स्थिति में रायपुर तक लेकर जाने में लगने वाले अतिरिक्त समय और सड़क पर लगने वाली जाम के चलते अनहोनी की आशंका बनी रही। ऐसे में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मरीज को एम्बुलेंस से ले जाने का निर्णय लिया गया। सुबह 10.35 बजे एम्बुलेंस सेक्टर-9 से रायपुर के लिए रवाना हुई और 11 बजकर 15 मिनट पर रामकृष्ण केयर हस्पिटल पहुंच गई। कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र यादव ने की मदद मरीज दिलीप कुमार वर्शने के परिजनों ने शुक्रवार की शाम को विधायक देवेन्द्र यादव के बड़े भाई कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र यादव से फोन पर अपनी परेशानी बताकर ग्रीन कॉरिडोर के लिए मदद मांगी। इसके बाद श्री यादव ने एडिशनल एसपी शहर रोहित झा तथा सेक्टर-9 हास्पिटल के निदेशक प्रभारी डॉ एसके इस्सर व स्वास्थ्य महाप्रबंधक डॉ प्रमोद विनायके से बात कर मरीज को रायपुर ले जाने ग्रीन कॉरिडोर बनाने का आग्रह किया। कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र यादव आज मरीज को रायपुर ले जाते समय सेक्टर-9 हास्पिटल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर अपनी शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button