शहीद महेंद्र कर्मा के नाम पर हुआ मेडिकल कालेज अस्पताल
*शहीद महेंद्र कर्मा के नाम पर हुआ मेडिकल कालेज अस्पताल*
*स्वर्गीय बलीराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में संचालित अस्पताल अब शहीद महेंद्र कर्मा के नाम से जाना जाएगा। 26 फरवरी 2021 को चिकित्सा शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन से जारी आदेश के अनुसार चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल का नामकरण शहीद महेंद्र कर्मा स्मृति चिकित्सालय डिमरापाल जगदलपुर होगा।*
*स्वर्गीय महेंद्र कर्मा बस्तर में कांग्रेस के बड़े नेता थे। अजीत जोगी के शासनकाल में कर्मा प्रभावशाली मंत्री भी रख चुके थे। बस्तर संभाग में कांग्रेस की राजनीति के वे केंद्रीय धु्रव बन चुके थे और यहां के पार्टी से संबंधित हर छोटे-बड़े फैसलों में उनकी राय बेहर मायने रखती थी। 25 मई 2013 को झीरम कांड में वह शहीद हुए थे।*
*स्वर्गीय बलीराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय डिमरापाल में अस्पताल का उद्घाटन जुलाई 2018 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था।*
*बस्तर सांसद दीपक बैज ने 18 फरवरी 2020 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर स्वर्गीय बलीराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल का नामकरण शहीद महेंद्र कर्मा के नाम पर करने की मांग की थी, जिसे शासन ने स्वीकार करते हुए अस्पताल का नामकरण शहीद महेंद्र कर्मा के नाम पर कर दिया है।*
*इधर मेडिकल कालेज के डीन डा यूएस पैकरा ने बताया कि उन्हें अभी शासन का आदेश नहीं मिला है।*
*उल्लेखनीय है कि पूूर्ववर्ती भाजपा शासनकाल में एनएमडीसी के सहयोग से मेडिकल कालेज की स्थापना की गई थी। भाजपा सरकार ने मेडिकल कालेज का नामकरण पार्टी के बड़े नेताओं में शुमार रहे पूर्व सांसद, मंत्री स्वर्गीय बलीराम कश्यप ने नाम पर किया था। अस्पताल का नाम वर्तमान कांग्रेस सरकार ने शहीद महेंद्र कर्मा के नाम पर कर दिया है।*