पेड़ी मे स्थापित हो रेलवे उप स्टेशन सांसद एवं रेलवे प्रबंधक को पत्र लिखा – शिव वर्मा, Wrote letter to railway sub station MP and railway manager to be set up in Pedi – Shiv Verma

राजनांदगांव से नीलकंठ की रिपोर्ट
राजनांदगांव / जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने पत्र लिखकर सांसद सम्मानित संतोष पांडे रेलवे प्रबंधक से पेड़ी वार्ड नंबर 20 21 मैं रेलवे का उप स्टेशन स्थापित करने मांग किया गया है। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव शहर दिनों दिन विस्तार होते जा रहा है शहर लगभग 15 किलोमीटर के भूभाग पर फैला हुआ है। रेवाड़ी पेड़ी सब लोगों के घर आवाज एवं कॉलोनियां बनी हुई है । पेड़ी मे सरकारी आवास अटल आवास प्रधानमंत्री आवास तथा हाउसिंग बोर्ड का मकान बना हुआ है वर्तमान में वहां पर 3000 मकान का निर्माण किया गया है वर्तमान में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले तथा किराए के मकान में रहने वाले लोग वहां पर निवास कर रहे हैं। गरीब तबके के बेघर बार लोग भी यहां बड़ी संख्या में बसे हुए हैं जिनका पेट रोजी व अन्य काम से रोजाना शहर आना रहता है जिसमें उन्हें परिवहन के लिए बड़ी राशि खर्च करनी पड़ती है। यदि ऐसे लोगों के लिए पेंड़ी से लगे रेलवे लाइन में रेलवे का उप स्टेशन स्थापित करके जाए तो रोजाना शहर आने वाले गरीब तबके के लोगों तथा जरूरतमंदों को कम खर्च में आने जाने का फायदा होगा। साधन नहीं होने कारण वहां पर रात्रि में आने जाने के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। किसी व्यक्ति का तबीयत खराब होने पर उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी भी उपलब्ध नहीं हो पाता जिसके कारण कई व्यक्ति को अपने जीवन से हाथ धोना पड़ता है। श्री वर्मा ने बताया पे़ड़ी स्थित रेलवे ट्रैक से लगा बरगा गाव के नजदीक मां अष्टांगी माता खुले में विराजित है। जहां रोजाना सैकड़ों लोग दर्शन के लिए जाते हैं दोनों नवरात्रि में यहां काफी भीड़ जुटती है। मां का यह स्थान ग्राम पेंड्री व बरगा की घनी आबादी से काफी दूर व सुनसान स्थान में है। इससे असामाजिक तत्वों की सरिता बनी रहती है यह स्थान रेलवे लाइन से लगे होने से यहां पर रेलवे उप स्टेशन बनाने से ना केवल अष्टांगी माता के दर्शनार्थियों को फायदा होगा पेड़ी बरगा व यहां पर बने सरकारी आवास प्रधानमंत्री आवास अटल आवास हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले लोगों को भी फायदा होगा साथ ही मजदूरी करने वाले ऐसे सभी जरूरतमंदो को शहर आने का लाभ मिलेगा इससे रेलवे को भी काफी फायदा होगा।