छत्तीसगढ़
धारदार हथियार से पत्नी को उतारा था मौत के घाट, हत्यारे पति को मिला आजीवन करावास की सजा, Wife was shot to death with sharp weapons, killer husband got life imprisonment
छत्तीसगढ़ / सूरजपुर जिले के रामानुजनगर इलाके में पंडो जनजाति की महिला को उसके पति ने मौत के घाट उतार दिया था. सूरजपुर न्यायालय ने आरोपी पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाया है. आरोपी केशवनगर में पत्नी की हत्या की थी. इससे इलाके में दहशत का माहौल था. रामानुजनगर पुलिस ने बताया कि केशवनगर के सरपंच पति विजय सिंह ने सूचना दी थी. जगदीश पंडो अपनी पत्नी संगीता से मारपीट कर उसकी ह्त्या कर दी है. आरोपी ने हत्या के बाद खून के छीटों को आंगन से साफ कर दिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. मामले की सुनवाई न्यायाधीश हेमन्त सराफ ने की. अदालत ने गवाहों और सबूतों के आधार पर जगदीश राम पंडो को आजीवन करावास की सजा सुनाई है.